पाकिस्तानी बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने बताया लॉकडाउन में कैसे टीम के गेंदबाज खुद को रख रहे हैं फिट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने बताया है कि टीम के गेंदबाज लॉकडाउन के दौरान खुद को कैसे फिट रख रहे हैं। वकार ने कहा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लंबे ब्रेक...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने बताया है कि टीम के गेंदबाज लॉकडाउन के दौरान खुद को कैसे फिट रख रहे हैं। वकार ने कहा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लंबे ब्रेक को लेकर वो बिल्कुल चिंतित नहीं हैं। वकार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस खत्म होने के बाद क्रिकेट एक बार फिर से शुरू हो जाएगा।
वकार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग पर कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि यह किसी तरह का हानिकारक होगा। इस समय हम सबके लिए यह जरूरी है कि हम अपने घरों में रहें और वायरस को हराएं। मैं अपने गेंदबाजों के संपर्क में हूं और वे अपने-अपने घरों में अपना काम कर रहे हैं और फिटनेस हासिल कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जब हम कोरोना को हरा देंगे तब क्रिकेट दोबारा से शुरू होगा।' ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने हाल में कहा था कि एक बार स्थिति सामान्य हो जाती है तो क्रिकेट को बंद दरवाजों के बीच शुरू किया जा सकता है।
इस पर उनके विचार पूछे जाने पर वकार ने कहा कि स्थिति के बारे में टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी भी पूरी दुनिया में स्थिति काफी भयानक है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि क्रिकेट शुरू होना चाहिए। ये मुश्किल समय है। अभी हमें क्रिकेट के बारे में नहीं सोचना चाहिए। क्रिकेट के बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगी।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।