Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Visakhapatnam Pitch Report and weather Updates DC vs KKR Match IPL 2024 Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Dr YS Rajasekhara Reddy ACA VDCA Cricket Stadium Pitch Report

Visakhapatnam Pitch Report: डीसी वर्सेस केकेआर मैच में क्या रनों की बारिश होगी, जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट 

Visakhapatnam Pitch Report: विशाखापट्टनम में आज दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच खेला जाना है, जहां खूब रन बनते हैं, लेकिन यहां की पिच को पढ़ पाना किसी बड़ी डिग्री हासिल करने से कम नहीं

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 April 2024 01:48 PM
share Share
Follow Us on

Visakhapatnam Pitch Report DC vs KKR Match: विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसए क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच खेला जाएगा। इस मैदान की पिच को परखना किसी बड़ी डिग्री हासिल करने में कम नहीं है। यहां रनों की बारिश होने की पूरी संभावना है, लेकिन गेंदबाजों को भी अच्छी खासी मदद यहां कि पिचों से मिलती है। ऐसे में जान लीजिए कि विशाखापट्टनम की पिच पर कितने रन बन सकते हैं और किस तरह के गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। 

विशाखापट्टनम स्टेडियम की पिचों के आंकड़ों की मानें तो यहां घरेलू टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 160 है, लेकिन 3 बार 190 और 200 से ज्यादा रन भी बने हैं। यही कारण है कि यहां रन बन सकते हैं। यहां तक कि दिल्ली कैपिटल्स ने जो पिछला मैच यहां खेला था, उसमें भी पहली पारी में 190 से ज्यादा रन बने थे। ऐसे में अगर आज दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले जाने वाले इस मैच में 200 रन पहली पारी में बनें तो हैरान मत होना, क्योंकि दोनों टीमों के पास लंबी बैटिंग लाइनअप है, जो रन बना भी सकती है और चेज भी कर सकती है। 

इस स्टेडियम में रन चेज करना और पहले विकेट करना, दोनों ही अच्छा रहा है, क्योंकि 14 मुकाबलों में 7 बार उस टीम को जीत मिली है, जिसने चेज किया और इतने ही दफा उस टीम को जीत मिली है, जिसने पहले बैटिंग की है। यहां तेज गेंदबाजों का कम, लेकिन स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिलता है। 

कैसा रहेगा वाइजैग का मौसम

विशाखापट्टनम में आईपीएल 2024 के दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के दौरान मौसम साफ रहने वाला है। बारिश की एक प्रतिशत भी संभावना नहीं है। हालांकि, गर्मी जरूर रहेगी, क्योंकि मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री के आसपास होगा। ये समंदर का किनारा है तो यहां ह्यूमिडिटी भी शाम को रहने वाली है, जिससे खिलाड़ी परेशान होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें