NZ vs PAK : सेमीफाइनल से पहले वीरेंद्र सहवाग ने पाक टीम को चेताया- बाबर आजम का स्ट्रगल बढ़ा तो पाकिस्तान के लिए दुर्घटना घटी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि अगर पाकिस्तान आगे बढ़ना चाहती है तो बाबर को रन बनाने होंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बाबर आजम की फॉर्म को लेकर चेताया है। सहवाग का मानना है कि बाबर आजम की फॉर्म अगर आगे के मुकाबलों में भी खराब रही तो टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सहवाग ने कहा है कि बाबर अभी भी अपनी लय ढूंढ रहे हैं। बाबर आजम एशिया कप के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ले से टी20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उनके जोड़ी मोहम्मद रिजवान भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में पांच मुकाबले खेले हैं और चार मैच में ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में बाबर और रिजवान की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन फिर ये साझेदारी काफी धीमी पड़ गई है और जब ये दोनों आउट हुए तो एक बार ऐसा लगा कि इनके बीच हुई साझेदारी के कारण टीम को हार का मुंह देखना पड़ेगा।
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के एक शो में कहा, ''वो अभी भी लग ढूढं रहे थे, उनके बल्ले पर गेंद नहीं लग रही है। कभी-कभार स्ट्रगल कर लेनी चाहिए। जरूरी है क्रिकेट की लाइफ में। आपकी स्ट्रगल जारी है तो लगे रहो क्योंकि 40-50 तक पहुंच ही जाओगे तो फिर शॉट लगना शुरू हो जाएंगे। लेकिन जितनी भी स्ट्रगल है बाबर आजम की वो यहीं तक खत्म हो जाए तो पाकिस्तान के लिए अच्छी बात है। क्योंकि ये आगे बढ़ा तो पाकिस्तान के लिए दुर्घटना घटी।''
विराट के जिगरी एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी- भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल, ये भी बताया कौन बनेगा
बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पांच मैचों में सिर्फ 39 रन बना पाए हैं। वहीं उनके जोड़ीदार रिजवान ने 5 मैचों में 103 रन बनाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।