Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virender Sehwag Shocking prediction on the plight of Babar Azan Brigade says ICC will rethink on keeping India and Pakistan in a group

ICC भारत-पाकिस्तान को एक ग्रुप में...बाबर ब्रिगेड की दुर्गति पर वीरेंद्र सहवाग की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Virender Sehwag on Pakistan Team: पाकिस्तान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग चरण से बाहर हो गया। बाबर आजम ब्रिगेड की दुर्गति पर भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 June 2024 10:59 PM
share Share

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग चरण से ही बाहर हो गई। ग्रुप ए का हिस्सा पाकिस्तान टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में संयुक्त मेजबान अमेरिका के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गया। अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को मात दी। वहीं, पाकिस्तान को दूसरे मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने तीसरे मैच में कनाडा को धूल चटाई। इस जीत के बाद पाकिस्तान की सुपर-8 पहुंचने की उम्मीदें थीं। हालांकि, अमेरिका वर्सेस आयरलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ने से बाबर ब्रिगेड की उम्मीदों पर पानी फिर गया। भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक चौंकने वाली भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) बाबर ब्रिगेड की दुर्गति देखकर भविष्य में भारत-पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखने पर पुनर्विचार कर सकती है।

'पाकिस्तान अगला राउंड डिजर्व नहीं करता'

सहवाग ने क्रिकबज पर चर्चा के दौरान कहा, ''बारिश को कैसे ब्लेम कर सकते हैं? आपने क्रिकेट ही खराब खेला है। अगर आप जीत भी जाते तो अगले राउंड में जाना डिजर्व नहीं करते थे। अगर दो मैचों हारने के बाद किसी तरह पाकिस्तान टीम पहुंच भी जाती तो सुपर-8 में आसान टीमों से टक्कर नहीं होने वाली थी। पाकिस्तान क्रिकेट खराब खेला है, जो कोई नहीं कह रहा। ब्लेम लगा रहे हैं कि इंडिया जानबूझकर दूसरों को क्वालीफाई करा रहा है, बारिश से हिसाब बिगड़ गया। पाकिस्तान पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिकी टीम से हार गया। फिर आप इंडिया के सामने 120 रन चेज नहीं कर पाते। 113 रन ही बना पाते हो। कैसे कह सकते हो कि बारिश की वजह से बाहर हो गए?''

'आईसीसी यह भी जरूर गौर करेगा कि...'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, ''अब आईसीसी भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखने पर पुनर्विचार करेगा। 2007 वनडे वर्ल्ड कप में न तो भारत और न ही पाकिस्तान ने दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई किया था। तब दोनों टीम अलग-अलग ग्रुप में थीं। आईसीसी यह भी जरूर गौर करेगा कि भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखो लेकिन ऐसी टीमें मत शामिल करो, जिनसे वे हार जाएं और अगले राउंड में नहीं जा सकें। अब अमेरिका जैसी टीम पहुंची है। उसके मैच में वो मजा नहीं आएगा। अगर पाकिस्तान टीम पहुंचती तो उनके फैंस भी जाते। लेकिन अमेरिका ने अच्छा खेलकर सुपर-8 में जगह बनाई है और अगले राउंड में किसी बड़ी टीम के खिलाफ उलटफेर कर सकती है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें