Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virender Sehwag says I want to entertain fans once again with my batting in Legends League Cricket 2022

Legends League Cricket 2022: वीरेंद्र सहवाग ने कहा- अपनी बल्‍लेबाजी से प्रशंसकों का फिर मनोरंजन करने की कोशिश करूंगा

वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि 'लीजेंड्स क्रिकेट लीग' के जरिये क्रिकेट के मैदान पर फिर से उतरने की उन्‍हें खुशी है और वह बल्‍लेबाजी के जरिये अपने प्रशंसकों का फिर से मनोरंजन करने की कोशिश करेंगे।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 Sep 2022 07:10 PM
share Share

भारत के पूर्व विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि 'लीजेंड्स क्रिकेट लीग' (Legends League Cricket 2022) के जरिये क्रिकेट के मैदान पर फिर से उतरने की उन्‍हें खुशी है और वह बल्‍लेबाजी के जरिये अपने प्रशंसकों का फिर से मनोरंजन करने की कोशिश करेंगे। लीजेंड्स क्रिकेट लीग में गुजरात जायंट्स टीम की कप्‍तानी कर रहे सहवाग ने सोमवार को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में मणिपाल टाइगर्स के साथ मुकाबले से पहले यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। 

उन्होंने कहा, ''एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर उतरने की खुशी है। कोशिश करूंगा कि प्रशंसकों का अपनी बल्लेबाजी के द्वारा फिर से मनोरंजन करूं। उम्‍मीद करता हूं कि हमारी टीम अच्‍छा खेले और ट्राफी जीते।''

लंबे समय बाद क्रिकेट मैदान पर लौटने के लिये फिटनेस बनाये रखना कितना चुनौतीपूर्ण है। इस सवाल पर सहवाग ने कहा, ''हम लोग अब वैसे फिट नहीं हैं जैसे पहले भारतीय टीम के लिये खेलते वक्‍त थे। दिमाग बहुत अच्‍छी तरह काम कर रहा है मगर शरीर उस तरह काम नहीं करता। यह उम्र की दिक्‍कत होती है, लेकिन महत्‍वपूर्ण बात यह है कि दूसरी टीमों में भी इसी उम्र के खिलाड़ी खेल रहे हैं, इसलिये मामला बराबरी का रहता है।'' 

टेस्‍ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्‍लेबाज सहवाग ने कहा, '' इस उम्र में बल्‍लेबाजी करने में तो इतनी दिक्‍कत नहीं है जितनी गेंदबाजों को होती है, इसलिये दो सुपरसब खिलाड़ी खिलाने के नियम का इस्‍तेमाल करके हम इसे बेहतर ढंग से सम्‍भाल सकते हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें