Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virender Sehwag said Ravi Shastri should be knowing Rohit Sharma injury situation and this is BCCI mismanagment

रोहित शर्मा के सिलेक्शन को लेकर रवि शास्त्री पर बरसे सहवाग, कहा- जरूर हुई होगी सिलेक्टरों से बात

ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS Tour) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम में शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने कहा था कि वह रोहित की फिटनेस पर नजर बनाए रखेंगे और अगर वो फिट होते हैं तो उनकी टीम में...

Shubham Mishra लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 4 Nov 2020 03:04 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS Tour) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम में शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने कहा था कि वह रोहित की फिटनेस पर नजर बनाए रखेंगे और अगर वो फिट होते हैं तो उनकी टीम में वापसी होगी। रोहित को टीम से बाहर करने को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनको रोहित के सिलेक्शन के बारे में जानकारी नहीं है। शास्त्री के इस बयान पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उनको आड़े हाथों लिया है। 

रवि शास्त्री के बयान पर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ऐसा संभव है कि रवि शास्त्री को रोहित शर्मा की स्थिती के बारे में ना पता हो। वो अगर सिलेक्शन कमिटी के पार्ट नहीं भी हैं, तभी भी सिलेक्टरों ने उनसे एक या दो दिन पहले जरूर बात की होगी कि उनको क्या लगता है, उनकी फीडबैक ली होगी।' सहवाग ने आगे कहा, 'अगर वो चोटिल हो जाते तो उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट ली जा सकती थी, लेकिन उनको टीम इंडिया में जगह ही नहीं दी गई है, यह मेरी समझ से परे है। यह काफी अजीब साल है। अब आप क्या करेंगे? रोहित ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेला, वो प्लेऑफ के मैच खेलने वाला है। वो कह रहा है कि वो फिट है, तो फिर आपने उसे टीम में शामिल क्यों नहीं किया।'

रोहित शर्मा ने हेमस्ट्रिंग की समस्या के चलते मुंबई के लिए पिछले तीन मैच नहीं खेले थे, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वो मैदान पर उतरे और उन्होंने बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों की थी। इस बात पर सहवाग ने कहा, 'मैं सरप्राइज हूं कि एक खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने को तैयार है, लेकिन उसको देश के लिए खेलना का मौका नहीं दिया गया। यह बीसीसीआई का मिसमैनेजमेंट है। उनको इस बात की जानकारी लेनी चाहिए थी कि अगर वो आईपीएल टीम के लिए खेल सकता है, तो उसको टीम इंडिया में जरूर रखना चाहिए था।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें