Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virender Sehwag said on India vs Pakistan rivalry whatever happens on the field out there we are like elder younger brothers

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता पर बोले वीरेंद्र सहवाग, मैदान पर चाहे जो हो, वहां से बाहर हम बड़े-छोटे भाई जैसे

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है, इसे हाई-वोल्टेज मैच ही कहा जाता है। भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता पर हालांकि पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की राय इससे बिल्कुल अलग है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 26 Aug 2022 06:13 PM
share Share
Follow Us on

क्रिकेट में जब भी प्रतिद्वंद्विता की बात होती है, तब भारत बनाम पाकिस्तान मैच का जिक्र जरूर होता है। जब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती हैं, तो पूरी दुनिया को एक हाई वोल्टेज मैच की उम्मीद होती है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग खुद पाकिस्तान के खिलाफ काफी मैच खेल चुके हैं। वीरू ने पाकिस्तान में भी मैच खेले हैं और मुल्तान टेस्ट में तो तिहरा शतक भी ठोका है। वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में प्रतिद्वंद्विता मैदान तक ही सीमित रहती है और मैदान के बाहर सब बदल जाता है।

स्टार स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर सहवाग ने कहा, 'मुझे जो लगता है कि जब भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पर होती हैं, तो यह मुश्किल मैच होता है। हर कोई अपना बेस्ट देता है। अगर कोई इंडिया से है, तो वह अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए खेलता है और अगर कोई पाकिस्तान से है, तो वह भी यही करता है। जब हम मैच खत्म करते हैं और होटल लौटते हैं, तो हम साथ में समय बिताते हैं। हमारे बीच काफी प्यार रहता है।'

सहवाग ने आगे कहा, 'कुछ लोग कहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है, या फिर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच लड़ाई है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। आप मैदान पर टक्कर देखते हैं, लेकिन मैदान से बाहर हम दोस्त हैं, हम ऐसे बर्ताव करते हैं, जैसे बड़े-छोटे भाई आपस में करते हैं।'

ये भी पढ़ें:विराट कोहली की फॉर्म पर PAK कोच सकलैन मुश्ताक बोले- बुरे हालात में है वो लेकिन उसको हल्के में नहीं ले सकते
ये भी पढ़ें:Asia Cup 2022: PAK दिव्यांग फैन से मिलने पहुंचे विराट कोहली, वीडियो ऐसा जो आपका दिन बना दे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें