पाकिस्तान की वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत, वीरेंद्र सहवाग बोले- क्या फेंटा लगाया है
पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि क्या फेंटा लगाया है, क्योंकि टीम के दो विकेट जल्दी गिर गए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान टीम की तारीफ की है। पाकिस्तान की टीम ने मंगलवार 10 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में बड़़ी जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने श्रीलंका की टीम को हैदराबाद में 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत मिली है, क्योंकि कोई भी टीम इतने बड़े लक्ष्य को वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में चेज नहीं कर पाई थी। वर्ल्ड कप को शुरू हुए 48 साल हो चुके हैं। इससे वीरेंद्र सहवाग काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा है कि टीम ने क्या फेंटा लगाया है।
वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान टीम की जीत पर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "क्या फेंटा लगाया। विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल रन चेज। शुरुआती 2 विकेट खोने के बाद पाकिस्तान की ओर से शानदार प्रदर्शन। शफीक शांत और सुरुचिपूर्ण थे और रिजवान दिखा रहा था कि वह इतने विश्वसनीय क्यों है। श्रीलंकाई गेंदबाजी हर मोर्चे पर खराब थी और बहुत सारे एक्स्ट्रा रन भी दिए गए।" श्रीलंका की टीम ने फील्डिंग भी खराब की, क्योंकि एक समय लगातार तीन गेंदों पर तीन मौके बने थे, लेकिन कोई भी फील्डर कैच नहीं पकड़ सका था।
श्रीलंका की ये वर्ल्ड कप 2023 में दूसरी हार है। टीम को पहले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था और अब टीम को पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार मिली है, क्योंकि दासुन शनाका की कप्तानी वाली टीम 340 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाने के बाद भी मुकाबला हार गई। श्रीलंका की तरफ से इस मैच में 2 शतक लगे। इतने ही शतक पाकिस्तान की टीम की ओर से भी लगे। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतकीय पारी खेली, जबकि पाकिस्तान के लिए अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान ने शतक जड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।