Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli watched PAK vs NZ World Cup match while getting his hair cut photo goes viral

विराट कोहली ने बाल कटाते हुए देखा PAK vs NZ वर्ल्ड कप मैच, फोटो तेजी से वायरल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच से पहले विराट कोहली ने टीम होटल में ही हेयरकट करवाया। इस दौरान वह पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच का मजा मोबाइल फोन पर लेते हुए नजर आए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 5 Nov 2023 12:11 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने टीम होटल में ही बाल कटाए। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। इस मैच से एक दिन पहले वर्ल्ड कप 2023 का एक बहुत ही अहम मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ को बहुत ज्यादा रोमांचक बना दिया है। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच के दिन ही विराट कोहली अपना 35वां जन्मदिन भी मना रहे हैं। बर्थडे से पहले हेयरकट कराने गए विराट मोबाइल फोन पर पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच का लुत्फ लेते नजर आए और यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया का भी क्वॉलिफाई करना लगभग तय नजर आ रहा है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम के रूप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया इकलौती ऐसी टीम है,  जिसमें अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

साउथ अफ्रीका दमदार फॉर्म में है और ऐसे में इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच काफी ज्यादा रोमांचक हो सकता है। विराट के जन्मदिन की बात करें तो वह इसे भारत की जीत के साथ और ज्यादा खास बनाना चाहेंगे। विराट कोहली के खाते में 48 वनडे इंटरनेशनल शतक हैं और अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज शतक लगा देते हैं, तो वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। विराट पिछले तीन मैचों में दो बार शतक के करीब पहुंचकर आउट हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 95 जबकि श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 88 रनों की पारी खेली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें