Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli Wanindu Hasaranga among big moves in latest t20 ranking after asia cup 2022

टी20 रैंकिंग में विराट कोहली और वनिंदु हसरंगा को मिला बड़ा फायदा

एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन का टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा को बड़ा फायदा मिला है। इसके अलावा श्रीलंकाई कप्तान की रैंकिंग में भी सुधार हुआ

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 14 Sep 2022 04:30 PM
share Share
Follow Us on

एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन का ईनाम टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे श्रीलंकाई बॉलिंग ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा को मिला है। दोनों को टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इसका फायदा मिला है। विराट कोहली ने पिछले करीब तीन सालों में अपनी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकी, यह टी20 इंटरनेशनल में उनकी पहली सेंचुरी भी थी। टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट ने 14 पायदान की छलांग लगाई और 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे वनिंदु हसरंगा टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव चौथे पायदान पर हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 14वें पायदान पर। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी20 रैंकिंग में टॉप पर हैं, जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह सातवें पायदान पर खिसक गए हैं।

ये भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर ने बताया कैसे करें बैट की ग्रिप को साफ, फैन्स ने कर दिया ट्रोल

जोश हेजलवुड नंबर-1 टी20 गेंदबाज बने हुए हैं। टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शाकिब अल हसन नंबर-1 हैं। हार्दिक पांड्या को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह सातवें पायदान पर खिसक गए हैं। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैंं। 

ये भी पढ़ें:विराट कोहली को शाहिद अफरीदी ने दिया था रिटायरमेंट का ज्ञान, अमित मिश्रा ने क्लास लगाकर जोड़ लिए हाथ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें