Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli thinks that he is the best bowler Bhuvneshwar Kumar Makes amazing claim

विराट कोहली खुद को बेस्ट बॉलर समझते हैं..., सीनियर भारतीय गेंदबाज का हैरतअंगेज दावा

'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली को लेकर सीनियर भारतीय गेंदबाज ने एक हैरतअंगेज दावा किया है। सीनियर गेंदबाज का कहना है कि दिग्गज बल्लेबाज कोहली खुद को भारतीय टीम का बेस्ट बॉलर समझते हैं।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 21 Aug 2023 11:16 PM
share Share

भारतीय टीम की 'रन मशीन' कहे जाने वाले विराट कोहली का शुमार दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में होता है। वह अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में बैटिंग के कई धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन टीम इंडिया से बाहर चल रहे सीनियर पेसर भुवनेश्वर कुमार ने कोहली को लेकर एक हैरतअंगेज दावा किया है। भुवनेश्वर का कहना है कि कोहली खुद को टीम का बेस्ट बॉलर समझते हैं। दरअसल, भुवी ने यह बात मजाक में कही है। बता दें कि कोहली को बहुत कम गेंदबाजी करते हुए देखा गया है।

भुवनेश्वर ने सोमवार को एक इवेंट में हंसते हुए कहा, ''विराट कोहली को लगता है कि वह टीम के बेस्ट गेंदबाज हैं। जब कोहली गेंदबाजी करते हैं तो हमें हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं वह अपने बॉलिंग एक्शन की वजह से चोटिल ना हो जाएं।'' बता दें कि कोहली ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार गेंदबाजी पिछले साल सितंबर में एक टी20 मैच में की थी उन्होंने तब एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ एक ओवर डाला था, जो किफायती रहा। कोहली ने 6 रन खर्च किए थे मगर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

कोहली अब तक 501 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और उन्होंने सिर्फ 8 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में चार-चार शिकार किए। कोहली ने वनडे में 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दो ओवर डाले थे। उन्होंने तब से इस फॉर्मेट में बॉलिंग नहीं की। वहीं, कोहली ने टेस्ट में आखिरी बार 2020 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध एक ओवर फेंका था। कोहली अब एशिया कप 2023 में एक्शन में नजर आएंगे, जिसका आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें