कमेंट्री माइक पकड़ने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू का तड़तड़ाता बयान, विराट को बताया सचिन से भी बेहतर बल्लेबाज
फिर से कमेंट्री माइक पकड़ने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू का एक तड़तड़ाता बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और एमएस धोनी से बेहतर बल्लेबाज बताया है।
कमेंट्री की दुनिया में वापसी कर रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विराट कोहली को सर्वकालिक महान बल्लेबाज बताया है। यहां तक कि नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर ही नहीं, बल्कि सुनील गावस्कर और एमएस धोनी से भी महान बल्लेबाजों की श्रेणी में सबसे ऊपर रखा है। लंबे समय के बाद नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री करते नजर आएंगे, लेकिन उनका ये बयान सुर्खियों में हैं। सिद्धू ने अलग-अलग समय की बात की, लेकिन फिर भी विराट को सभी से बेहतर माना है।
नवजोत सिंह सिद्धू से इंडियाटुडेडॉटइन से बात करते हुए कहा कि उनको लगता है कि विराट कोहली भारत के सबसे अच्छे क्रिकेटर हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर से पूछा गया कि क्या विराट कोहली को आगामी आईपीएल में आरसीबी के लिए खुद को नंबर 3 पर उतारना चाहिए। कई लोगों ने तर्क दिया है कि अगर भारत आने वाले टी20 विश्व कप में उन्हें बल्लेबाजी क्रम में 'वन-डाउन' खिलाना चाहता है तो कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने चाहिए, जबकि सिद्धू ने तर्क दिया कि कोहली को आरसीबी के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह टीम की मांग नहीं थी।
सिद्धू ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता। यह वही है, जो टीम मांग करती है। आप दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी हो सकते हैं, जो वह हैं, लेकिन अगर आपकी टीम जीत नहीं रही है, खासकर एक बार भी ट्रॉफी अपने पास नहीं रखी है, तो यह एक धब्बा है जिसे आप मिटाना चाहेंगे। यह किसी भी तरह से उसके लिए हानिकारक नहीं है, क्योंकि उसने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और आप इसे देख सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने उन्हें अब तक का सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज रेट किया है। ऐसा समय था, जब मैं अपना ट्रांजिस्टर लगाता था और सुनील गावस्कर को वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सुनता था, वह 70 का दशक है। वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज, स्कूल बंक करना और सिर्फ एक पीरियड के लिए बाहर जाना और सुनना कि वह बिना हेलमेट के कैसे बल्लेबाजी कर रहे थे, वह उनका युग था। करीब 15-20 साल तक उनका दबदबा रहा। फिर तेंदुलकर आए, एक और युग आया। फिर धोनी आए और फिर विराट आए। यदि आप इन चार को देखेंगे तो मैं उन्हें सर्वश्रेष्ठ मानूंगा, क्योंकि उन्होंने तीनों प्रारूपों में खुद को ढाल लिया है।"
ये भी पढ़ेंः विराट कोहली का RCB के फैंस के लिए मैसेज, बोले- मुझे उस नाम से ना बुलाएं, मुझे शर्मिंदगी होती है
पूर्व क्रिकेटर ने ये भी बताया कि किस वजह से उन्होंने विराट कोहली को इन दिग्गजों से ऊपर रखा है। उन्होंने कहा, "उसी तरह, उनकी तकनीकी क्षमता और उन सभी में सबसे फिट। अगर आप इन चारों को देखें तो वह सबसे फिट होंगे। अपने करियर के अंतिम चरण में तेंदुलकर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। धोनी, वह फिट थे, लेकिन विराट सुपर फिट हैं। यह उसे अच्छी स्थिति में रखता है। यह उसे एक ऐसे स्तर पर ले जाता है, कुछ पायदान ऊपर, जिसे अन्य लोग हासिल नहीं कर पाए हैं। दीर्घायु कारक, उसे एक प्लस पॉइंट देता है। अनुकूलनशीलता कारक सोने पे सुहागा है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।