IPL 2024 के बीच में विराट कोहली को क्यों बदलना पड़ा अपना गेम? खुद ही बताया इसके पीछे का कारण
IPL 2024 के बीच में विराट कोहली को अपना गेम बदलना पड़ा, क्योंकि ना तो इससे उनको कोई मदद मिल रही थी और ना ही टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। डीसी के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने इसका कारण बताया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के आधे सीजन तक अपना पारंपरिक खेल खेलते हुए आ रहे थे, लेकिन बीच आईपीएल से उन्होंने अपने आप को बदला और तेज बल्लेबाजी की। इससे ना सिर्फ उनको, बल्कि टीम को भी फायदा हुआ। एक समय पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर लग रही थी, लेकिन रेस में है और लगातार जीतती हुई आ रही है। इसके पीछे का कारण विराट ने बताया है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट और तेज बल्लेबाजी को लेकर कहा, "मैं थोड़ा अधिक जोखिम लेना चाहता हूं और बीच के ओवरों में उस पक्ष को उजागर करना चाहता हूं - जो एक बड़ा फैक्टर है। इससे मुझे वास्तव में अपने स्ट्राइक रेट को आगे रखने में मदद मिलती है और टीम को जीत दिलाने में मदद मिलती है।" विराट कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप उन्हीं के सिर पर है।
विराट कोहली ने आगे कहा, "मेरे लिए, क्वांटिटी से अधिक क्वालिटी मैटर करती है। यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हर अभ्यास सत्र में दोहराने की कोशिश करता हूं और अपने खेल को बेहतर बनाने के संदर्भ में कुछ अतिरिक्त चुनौतियां भी पेश करता हूं, क्योंकि खेल विकसित हो रहा है।" विराट कोहली इस सीजन के आधे हिस्से में धीमे खेलते आए थे, लेकिन आधे मैचों में वे अलग स्तर की बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रन मशीन विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के 12 मैचों की 12 पारियों में 634 रन बनाए हैं। उनका औसत इस सीजन 70.44 का रहा है। इसके अलावा स्ट्राइक रेट 153.51 से ज्यादा का है। विराट ने 1 शतक और 5 अर्धशतक इस सीजन जड़े हैं। विराट कोहली ने करियर में सिर्फ एक बार ही 150 या इससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। 2016 के बाद पहली बार उनका इतना स्ट्राइक रेट रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।