Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli Suryakumar Yadav Top 10 Cricketer scored most runs in T20 world cup 2022

विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लूटी महफिल, टॉप 10 में रहे 2 भारतीय

कोहली के बल्ले से इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 4 अर्धशतक निकले और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में उनके द्वारा खेली गई 82 रनों की नाबाद पारी टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र रही।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 23 Dec 2022 07:04 AM
share Share
Follow Us on

साल 2022 खत्म होने की कगार पर है, क्रिकेट के मैदान पर इस साल काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2022 ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, मगर रन मशीन विराट कोहली के बल्ले की गूंज एक बार फिर पूरी दुनिया में सुनाई दी। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इस वर्ल्ड कप में कोहली 296 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। टूर्नामेंट से पहले कोहली का बल्ला एकदम खामोश था, कुछ क्रिकेट पंडित कयास लगा रहे थे कि यह टी20 वर्ल्ड कप कोहली के करियर का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है, मगर किंग कोहली ने इन सभी आलोचकों का मुंह अपने बल्ले से बंद किया। कोहली के बल्ले से इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 4 अर्धशतक निकले और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में उनके द्वारा खेली गई 82 रनों की नाबाद पारी टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र रही।

IPL फ्रैंचाइजियों के लिए राहत की खबर, बीसीसीआई ने दिया विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर अपडेट

बात टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की करें तो विराट कोहली के साथ सूची में सूर्यकुमार यादव ही मात्र दूसरे खिलाड़ी रहे। अपना पहला टी20 विश्व कप खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने इस टूर्नामेंट में 189.68 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 239 रन बनाए। वह टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली और सूर्या के अलावा इस सूची में इंग्लैंड और श्रीलंका के 2-2 तो नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और न्यूजीलैंड के 1-1 खिलाड़ी रहे।

खिलाड़ी मैच रन HS औसत BF स्ट्राइक रेट 100 50
विराट कोहली 6 296 82* 98.66 217 136.4 0 4
मैक्स ओ'डॉव 8 242 71* 34.57 215 112.55 0 2
सूर्यकुमार यादव 6 239 68 59.75 126 189.68 0 3
जोस बटलर 6 225 80* 45 156 144.23 0 2
कुसल मेंडिस 8 223 79 31.85 156 142.94 0 2
सिकंदर रजा 8 219 82 27.37 148 147.97 0 1
पथुम निसंका 7 214 74 30.57 196 109.18 0 2
एलेक्स हेल्स 6 212 86* 42.4 144 147.22 0 2
लोरकन टकर 7 204 71* 40.8 163 125.15 0 1
ग्लेन फिलिप्स 5 201 104 40.2 127 158.26 1 1

बाबर आजम की पाकिस्तान और जोस बटलर की इंग्लैंड इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। इंग्लैंड ने जहां सेमीफाइनल में भारत को रौंदा था, वहीं पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी। फाइनल मुकाबले में बेन स्टोक्स की दमदार पारी के दम पर इंग्लैंड दूसरी बार खिताब जीतने में सफल रहा था। इंग्लैंड इससे पहले 2010 में चैंपियन बना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें