Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli surpasses Salman Khan for unique social media record

कंट्रोवर्सी छोड़िए, मोदी के बाद इस मामले में सबके 'बाप' बने विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली को लेकर लगातार विवाद चलते टीम इंडिया से जुड़े कोई भी अच्छी खबर सुनने को नहीं मिल रही थी। ऐसे में विराट कोहली ने एक और कारनामा कर दिखाया है,...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 26 June 2017 01:03 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली को लेकर लगातार विवाद चलते टीम इंडिया से जुड़े कोई भी अच्छी खबर सुनने को नहीं मिल रही थी। ऐसे में विराट कोहली ने एक और कारनामा कर दिखाया है, जिसे जानकर आपको अच्छा महसूस होगा। कप्तान कोहली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद भारत में फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले पर्सनैलिटी बन गए हैं। विराट बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

विराट कोहली का भले ही एग्रेसिव नेचर हो, लेकिन दुनियाभर में उनकी इसी शख्सियत को काफी पसंद किया जा रहा है। खेल में उनकी स्थिरता उन्हें और भी मजबूत बनाता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 87 रन बनाए। फेसबुक पर अभी तक उनके 35,737,198 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि उनके बाद सलमान खान 35,126,366 फॉलोअर्स हैं। देश में सबसे ज्यादा लाइक्स वाले पर्सनैलिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनके 42,298,548 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

परफॉर्मेंस से जीत जाते हैं दिल
विराट कोहली अपने परफॉर्मेंस की बदौलत सबका दिल जीत लेते हैं, ज्यादातर मैचों में उनकी शानदार बैटिंग देखकर हर कोई कायल हो जाता है। हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बैंटिग की। इसी दौरान उन्होंने सबसे तेज 8000 रन पूरा करने वाले एकलौते खिलाड़ी बने। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें