RCB के इवेंट में कन्नड़ बोलते नजर आए विराट कोहली, कहा- मैं आप सभी को बता दूं...
RCB के इवेंट में विराट कोहली कन्नड़ बोलते नजर आए। हालांकि, उन्होंने कुछ ही शब्द बोले, लेकिन जिनको इसका मतलब पता था, उन्होंने जबरदस्त हूटिंग की। विराट ने कहा था कि ये आरसीबी का नया चैप्टर है।
बेंगलुरु में मंगलवार 19 मार्च को आयोजित हुए आरसीबी के इवेंट में विराट कोहली समेत आरसीबी के दर्जनों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी की महिला टीम भी इस इवेंट का हिस्सा थी, जिसने हाल ही में वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल का खिताब जीता। इसी दौरान विराट कोहली कन्नड़ बोलते नजर आए। फैंस से भी उनको समर्थन मिला। ऐसा ही कुछ स्मृति मंधाना ने भी किया था।
दरअसल, आरसीबी ने अनबॉक्स नाम से एक इवेंट ऑर्गनाइज किया था। इस बार भी इस इवेंट में जर्सी का लॉन्च हुआ और कुछ परफॉर्मेंस भी देखने को मिले। मेंस टीम ने वुमेंस टीम को गार्ड ऑफ हॉनर दिया, क्योंकि स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम ने डब्ल्यूपीएल का खिताब जीता था। वहीं, विराट कोहली ने इस मौके पर कन्नड़ भाषा बोली। हालांकि, उनके मुंह से कुछ ही शब्द निकले, लेकिन इनका असर फैंस में देखने को मिला। उन्होंने कहा था कि आरसीबी का ये नया चैप्टर है।
आरसीबी बेंगलुरु बेस्ड टीम है और यहां कन्नड़ बोली जाती है। बेंगलुरु की टीम का फैन बेस बड़ा है। ऐसे में उनको अपने साथ जोड़ने के लिए विराट कोहली ने कन्नड़ में कुछ शब्द कहे। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि ये आरसीबी का नया चैप्टर है, क्योंकि आरसीबी ने खिताब जीतने की शुरुआत कर ली है। भले ही महिला टीम ने खिताब जीता है, लेकिन पुरुष टीम का भी इससे मनोबल बढ़ा होगा। अब देखने वाली बात ये होगी कि टीम कैसा प्रदर्शन इस सीजन में करती है।
ये भी पढ़ेंः चेन्नई में एमएस धोनी के बल्ले से निकला हेलीकॉप्टर शॉट, IPL 2024 में गेंदबाजों पर बरसने वाले हैं माही
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम भी इस साल बदल गया है और टीम का लोगो भी बदला-बदला नजर आएगा। आरसीबी का नया नाम अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, क्योंकि इस शहर का नाम पहले बैंगलोर था, लेकिन करीब एक दशक पहले इसका नाम बदलकर बेंगलुरु किया गया था। हालांकि, आरसीबी ने अब आकर इस नाम को बदला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।