Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli shows off his dance moves during Team India practice session

विराट ने ट्रेनिंग के दौरान लगाए ठुमके, कोहली का डांस देख साथी खिलाड़ियों की छूटी हंसी- VIDEO

ट्रेनिंग के दौरान कोहली हल्के-फुल्के अंदाज में डांस करते हुए नजर आए। इस दौरान उनके साथ केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह भी थे। विराट काे डांस करते हुए देखकर उनके पास बैठे खिलाड़ी भी हंस पड़

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Oct 2022 02:46 PM
share Share
Follow Us on

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बिगुल बज चुका है और अब तक चार टीमें पहले ही अपना ग्रुप मैच खेल चुकी है। हालांकि सुपर 12 में शामिल टीमों का मुकाबला अगले सप्ताह से शुरू होगा। भारत अब तक वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से दो और ऑस्ट्रेलिया से एक वॉर्म-अप मैच खेल चुका है। भारतीय टीम ने सोमवार को खेले गए वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। इस मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम रविवार को गाबा में ट्रेनिंग कर रही थी। ट्रेनिंग के दौरान विराट कोहली मस्ती के मूड में दिखाई दिए।

ट्रेनिंग के दौरान कोहली हल्के-फुल्के अंदाज में डांस करते हुए नजर आए। इस दौरान उनके साथ केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह भी थे। विराट काे डांस करते हुए देखकर उनके पास बैठे खिलाड़ी भी हंस पड़े। विराट के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। 

विराट सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में अपनी बेहतरीन फील्डिंग की बदौलत सुर्खियाें में बने हुए हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में 13 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए। इसके बाद फील्डिंग के दौरान विराट चीते से चुस्त दिखे, उन्होंने अपनी लाजवाब फील्डिंग से एक नहीं बल्कि दो बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हैरान किया। यह दोनों ही कमाल विराट कोहली ने आखिरी दो ओवर में किया और मैच को भारत के पक्ष में झुकाया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें