Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़virat kohli shared a team photo after match people asked where is ms dhoni

मैच के बाद विराट ने शेयर की टीम की फोटो, लोगों ने पूछा- धौनी कहां हैं

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज का आखिरी टी20 मैच ब्रिस्टल में रविवार को खेला गया। भारत ने आठ गेंद शेष रहते ही सात विकेट से जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ने...

लाइव हिन्दुस्तान टीम ब्रिस्टलMon, 9 July 2018 08:33 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज का आखिरी टी20 मैच ब्रिस्टल में रविवार को खेला गया। भारत ने आठ गेंद शेष रहते ही सात विकेट से जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ने 56 गेंद पर नॉटआउट 100 रनों की पारी खेली। भारत की जीत के बाद एक फोटो विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर की।

टीम की ट्रॉफी के साथ फोटो विराट ने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो में विराट सेंटर में दीपक चाहर के साथ मिलकर ट्रॉफी पकड़े हुए हैं। इस फोटो में सबके चेहरे बिल्कुल साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धौनी को पहचान पाना मुश्किल है। दरअसल धौनी सबसे पीछे जाकर खड़े हैं और शिखर धवन और दीपक चाहर के बीच में उनका चेहरा छुप गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें