Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़virat kohli says October 23rd 2022 will always be special in my heart on that day He smash 82 not out vs Pakistan

विराट कोहली को याद आया पाकिस्तान वाला मैच, इंस्टाग्राम पर दिया ये रिएक्शन

विराट कोहली को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर को खेला गया वो मैच याद आ गया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाने का काम किया था।  

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Nov 2022 10:20 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 23 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के मैच को याद किया है। इस मुकाबले और इस मैच की एनर्जी को उन्होंने दिल के करीब बताया है। विराट कोहली के दम पर ही टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मेगा इवेंट के हाईवोल्टेज मैच में जीत मिली थी। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने अब इस मुकाबले की एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, "23 अक्टूबर 2022 मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा। क्रिकेट के खेल में ऐसी ऊर्जा पहले कभी महसूस नहीं हुई। क्या सुहानी शाम थी वो।" हालांकि, टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में भारत की हालत खराब थी, लेकिन नंबर तीन पर उतरे विराट कोहली एक छोर पर जमे हुए थे। उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली थी। इसी के दम पर भारत को 4 विकेट से जीत मिली थी। इस पारी को विराट ने सबसे अच्छी पारी बताया था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें