Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़virat kohli said i will keep england ton on second no after my adelaide innings of 141 runs

इंग्लैंड में पहला शतक मारकर बोले विराट कोहली, 'ये मेरी सबसे अच्छी पारी नहीं'

विराट कोहली ने गुरुवार को बर्मिंघम में अपने टेस्ट करियर की सबसे खास पारियों में से एक खेली। कोहली ने करियर का 22वां शतक जड़ते हुए 149 रन बनाए और अकेले दम पर भारतीय टीम की पूरी इनिंग संभाल ली। लेकिन...

बर्मिंघम, एजेंसी Sat, 4 Aug 2018 08:15 AM
share Share

विराट कोहली ने गुरुवार को बर्मिंघम में अपने टेस्ट करियर की सबसे खास पारियों में से एक खेली। कोहली ने करियर का 22वां शतक जड़ते हुए 149 रन बनाए और अकेले दम पर भारतीय टीम की पूरी इनिंग संभाल ली। लेकिन कप्तान कोहली का कहना है कि ये उनके अब तक के करियर की सबसे अच्छी पारी नहीं है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड में चार साल पहले खेली गई 141 रन की पारी को सबसे अच्छा बताया है।

'लक्ष्य का पीछा करने वाली पारी सबसे अच्छी'
कोहली ने 149 रन की पारी खेलने के बाद कहा , ''मुझे नहीं पता। यह एडीलेड की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रहेगी। एडीलेड की पारी मेरे लिये बहुत खास है। वह दूसरी पारी थी और हम पांचवें दिन 364 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे।" उन्होंने कहा, ''मेरे दिमाग में साफ था कि हमें लक्ष्य हासिल करना है। यह सोचकर बहुत अच्छा लगता है। मैं उस पारी को लेकर बहुत खुश हूं।"

ENGvsIND: इंग्लैंड के घातक बॉलर ने कहा- कोहली ने मेरी आंखें खोल दीं!

'मैं आउट होकर बहुत निराश हुआ'
कोहली ने दोनों पारियों में शतक जमाये थे लेकिन भारत 48 रन से हार गया था। कोहली ने चार साल पहले इंग्लैंड दौरे पर दस पारियों में सिर्फ 134 रन बनाये थे। उन्होंने कहा, ''यह सिर्फ पहले मैच में शतक की बात नहीं है बल्कि इस लय को बरकरार रखना जरूरी है। मैं आउट होने से बहुत निराश था क्योंकि हम 10-15 रन की बढ़त बना सकते थे। मैं अपनी तैयारियों से खुश हूं और दुनिया की परवाह नहीं करता।"

कोहली का तहलका: एक शतक ठोककर कई रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी

'एंडरसन की चुनौती का लुत्फ उठाया'
जेम्स एंडरसन ने इस बार भी उन्हें परेशान करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। कोहली ने कहा, ''यह कठिन था लेकिन मैने खुद से कहा कि इस चुनौती का लुत्फ उठाना जरूरी है। यह मानसिक और शारीरिक ताकत की परीक्षा थी लेकिन मुझे खुशी है कि हम उनके स्कोर के करीब पहुंचे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें