Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli s message to Royal Challengers Bengaluru fans says Do not call me King

विराट कोहली का RCB के फैंस के लिए मैसेज, बोले- मुझे उस नाम से ना बुलाएं, मुझे शर्मिंदगी होती है

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने RCB के फैंस के लिए एक मैसेज दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे किंग कहकर ना बुलाएं, मुझे इससे शर्मिंदगी महसूस होती है। विराट ने कहा कि उनको नाम से पुकारा करें। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 March 2024 05:37 AM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पर्याय बने रहेंगे। मंगलवार 19 मार्च को उन्होंने आरसीबी के एक इवेंट में अपने और टीम के प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि वह हमेशा आरसीबी के साथ बने रहेंगे और उस टीम का हिस्सा बनेंगे जो पहली बार बेंगलुरु के लिए आईपीएल जीतेगा। आरसीबी की महिला टीम ने इस बार WPL का खिताब जीता है, लेकिन 16 सीजन में आरसीबी आईपीएल नहीं जीती है। 

आरसीबी द्वारा शेयर किए वीडियो में विराट कोहली ने कहा, "जैसा कि सभी जानते हैं, मैं हमेशा उस समूह का हिस्सा बनने के लिए यहां रहूंगा जो पहली बार खिताब जीतेगा, मैं प्रशंसकों और फ्रेंचाइजी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। यह जानना मेरा भी एक सपना है कि आईपीएल जीतना कैसा लगता है - उम्मीद है इस साल।" विराट कोहली ने महिला टीम की सराहना की और मंगलवार को आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट में स्मृति मंधाना एंड कंपनी को सलामी दी। 

कोहली ने कहा, "बिल्कुल अद्भुत। जब वे जीते, हम सभी इसे देख रहे थे और उस समय आपको फैन बेस की भावना का पूर्ण शुद्धतम रूप का एहसास होता है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि ऐसा लगा कि शहर जीत गया। यदि आप आरसीबी महिला टीम द्वारा खेले गए सभी खेलों के दौरान प्रशंसकों की उपस्थिति को देखें, तो ईमानदारी से कहें तो बाकी टीमों के मुकाबले इसकी कोई तुलना नहीं थी।" आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा दर्शक मैच देखने पहुंचे थे। 

इसी इवेंट में विराट कोहली ने फैंस से ये भी अनुरोध किया कि उनको किंग कहकर ना बुलाएं। उन्होंने कहा, "वापस आना सुखद है। दोस्तों, हमें बहुत जल्दी चेन्नई पहुंचना है। हमारे चार्टर फ्लाइट से वहां जाना है, इसलिए हमारे पास ज्यादा समय नहीं है (मुस्कान)। और सबसे पहले, आपको मुझे उस शब्द (किंग) से बुलाना बंद करना होगा। मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है जब आप मुझे ऐसा कहते हैं और वे इस तरह प्रतिक्रिया करते हैं, अब से मुझे बस विराट कहकर बुलाएं, उस शब्द का इस्तेमाल ना करें।"  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें