विराट कोहली से डरती हैं विरोधी टीमें, आंकड़ों में समझिए कैसे देते हैं सूर्यकुमार यादव को टक्कर
विराट कोहली से विरोधी टीमें डरती हैं। ये कहना है चैनल 4 यूके के पूर्व क्रिकेट निदेशक डेविड ब्रूक का। इतना ही नहीं, आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को टक्कर दे रहे हैं।
एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 से जुड़ा एक डाटा सामने आया है। इसमें बताया गया है कि भले ही सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी शैली विराट कोहली से अलग है, लेकिन विराट कोहली ने पिछले दो मल्टी नेशन टूर्नामेंट में एक डॉट गेंद खेलने पर दो चौके लगाए हैं। ऐसा ही कुछ सूर्यकुमार यादव ने भी किया है।
आईएसएफ क्रिक डाटा की मानें तो एशिया कप 2022 और आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली की डॉट बॉल टू बाउंड्री रेशियो (प्रत्येक डॉट फेस के लिए 2 चौके मारने का) सूर्यकुमार यादव के समान ही रहा है। हालांकि, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के स्ट्राइकरेट में जमीन-आसमान का अंतर है।
विराट कोहली ने जहां दोनों टूर्नामेंट में 11 मैचों में 598 रन बनाए हैं, तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 11 मैचों में 439 रन बनाए हैं। हालांकि, यहां जानने योग्य बात ये है कि सूर्या ने 186 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं तो वहीं विराट ने 139 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। दोनों की गेंदों में काफी अंतर है।
ये भी पढ़ेंः क्या अब T20I टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं चुना जाएगा? सुनील गावस्कर ने दिया रिएक्शन
इंडियन स्पोर्ट्स फैंस द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में चैनल 4 यूके के पूर्व डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट डेविड ब्रूक ने विराट कोहली की तारीफ की और बताया कि विराट कोहली को कैसे दुनिया देखती है। उन्होंने कहा, “विरोधियों के मन में कोहली सबसे बड़ा डर है। मुझे लगता है कि विराट की अपने देश से कहीं ज्यादा कीमत दुनिया में है।"
उन्होंने आगे कहा, "विराट कोहली ने अकेले दम पर भारत और उपमहाद्वीप में टेस्ट क्रिकेट के जुनून को फिर से जगाया। कोहली के बिना कोई 'बाजबॉल' नहीं होगा। कोहली से कप्तानी को हटाने से फॉर्म का अस्थायी नुकसान होने, उनकी ताकत कम होने और उनके आत्मविश्वास और दृष्टि को कम करने में योगदान होगा।"
विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में शतक लगाने के बाद टी20 विश्व कप में भी दम दिखाया था, जहां उन्होंने 6 मैचों में 4 अर्धशतक जड़े थे। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में 25 चौके और 8 छक्के जड़े थे। भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंची, लेकिन विराट कोहली फिर भी टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोर थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।