Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli- Rohit Sharma should open the innings in T20 World Cup Sourav Ganguly said VK can score a century in 40 balls

विराट कोहली- रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में करें पारी का आगाज, सौरव गांगुली बोले- VK तो 40 गेंद में लगा सकता है सैंकड़ा

आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपन करते हैं, लेकिन भारतीय टीम के लिए टी20 टीम में नंबर-3 पर खेलने आते हैं। सौरव गांगुली का मानना है कि विराट को पारी का आगाज करना चाहिए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 22 April 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाना है और इसके कुछ दिन बाद ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को अपना पहला मैच 5 जून को खेलना है। आईपीएल में विराट कोहली अपनी फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए पारी का आगाज करते हैं, वहीं रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए पारी का आगाज करते हैं। टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित शर्मा तो पारी का आगाज करते हैं, लेकिन विराट कोहली भारत की ओर से नंबर-3 पर बैटिंग करने आते हैं। टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली कुल 9 बार पारी का आगाज कर चुके हैं और बतौर सलामी बैटर उन्होंने 57.14 की औसत से और 161.29 के धांसू स्ट्राइक रेट से कुल 400 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में एक बार ही रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया है और तब दोनों ने मिलकर 94 रनों की साझेदारी निभाई थी। दोनों ने मिलकर 9 ओवर में 94 रन बना डाले थे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व चीफ सौरव गांगुली का मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ही पारी का आगाज करना चाहिए।

सौरव गांगुली ने पीटीआई पर कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ही पारी का आगाज करना चाहिए। विराट कोहली में वो काबिलियत है कि वह 40 गेंदों पर ही शतक ठोक सकते हैं।' विराट कोहली ने पिछली बार जब टी20 इंटरनेशनल में पारी का आगाज किया था, तब शतक ठोका था। विराट कोहली ने 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ केएल राहुल के साथ पारी का आगाज किया था।

तब विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 122 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। विराट कोहली ने 12 चौके और छह छक्के लगाए थे। टी20 इंटरनेशनल में नौ बार पारी का आगाज कर चुके विराट कोहली ने तीन बार तो 50+ स्कोर बनाया है, जिसमें से एक बार वो 41 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए, तो दूसरी बार 52 गेंद पर नॉटआउट 80 रन बनाकर लौटे। वहीं एक बार 122 रन ठोक डाले।

ये भी पढ़ें:नो बॉल को लेकर विराट कोहली का अंपायर से बहस करना पड़ा भारी, BCCI ने ठोका जुर्माना
ये भी पढ़ें:सुनील गावस्कर ने BCCI को दिया सुझाव, बताया कैसे IPL को बनाया जा सकता है और भी ज्यादा रोमांचक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें