Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli rohit sharma and Babar Azam sign Chris Gayle special India Pakistan blazer

IND vs PAK मैच में क्रिस गेल के ब्लेजर पर रोहित, कोहली और बाबर ने किया साइन, देखिए तस्वीरें

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल का भारत बनाम पाकिस्तान मैच के शुरू होने से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कलरफुल ब्लेजर पर खिलाड़ियों से साइन करवाते नजर आ रहे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 June 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रविवार को क्रिस गेल के स्पेशल ब्लेजर पर आटोग्राफ देते हुए नजर आए। भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 का 19वां मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ने कलरफुल ब्लेजर पहन रखा है, जिसमें दोनों देशों के कलर नजर आ रहे हैं। 

मैच शुरू होने से पहले क्रिस गेल भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ियों से मिले। आईपीएल में गेल विराट के साथ भी खेल चुके हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सबसे पहले क्रिस गेल के ब्लेजर पर साइन किया। ऋषभ पंत ने भी गेल के ब्लेजर पर अपना आटोग्राफ दिया। इस दौरान दोनों हंसी मजाक करते हुए नजर आए। गेल इसके बाद भारतीय कप्तान के पास पहुंचे। 

IND vs PAK Toss : ये-वो करने वाले रोहित टॉस के टाइम सिक्का रखकर भूल गए, बाबर भी रह गए ताकते, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

कुछ देर बाद क्रिस गेल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास पहुंचे और उनसे भी साइन करवाया। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में रविवार को  बारिश के कारण टॉस में विलंब हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराया जबकि पाकिस्तान को सुपर ओपर में अमेरिका के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।

टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें