इंग्लैंड बॉलिंग अटैक को अकेले नेस्तनाबूद कर सकते हैं विराट कोहली, टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में गजब का रिकॉर्ड
Virat Kohli Record in T20 World Cup Semi-Final: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार रिकॉर्ड रहा है। कोहली अकेले इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक को तबाह कर सकते हैं।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक कोई खास धमाल नहीं मचा पाए हैं। उन्होंने लीग चरण और सुपर-8 राउंड तक 6 मैचों में महज 66 रन बनाए। उनके बल्ले से सबसे बड़ी पारी 37 रन की निकली। कोहली भले ही अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए लेकिन बड़े मैचों में उनका बल्ला जरूर आग उगलता है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि आंकड़े खुद इसकी गवाही दे रहे हैं। कोहली अगर गुरुवार को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले में धमाकेदार पारी खेल दें तो हैरानी नहीं होगी। वह अकेले इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक को नेस्तनाबूद कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में गजब का रिकॉर्ड
कोहली का टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में गजब का रिकॉर्ड है। उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में तीन सेमीफाइनल खेले हैं। कोहली ने तीनों बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। एक बार तो वह शतक के करीब पहुंच गए थे। कोहली ने करियर में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल साल 2014 में खेला। उन्होंने तब ढाका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद रन बनाए, जिसमें पांच चौके और 2 छक्के शामिल हैं। भारत ने 173 रन का लक्ष्य पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया और फाइनल में एंट्री की। हालांकि, भारत को फाइनल में श्रीलंका के हाथों का सामना करना पड़ा।
जब कोहली ने वेस्टइंडीज टीम की उड़ाई धज्जियां
कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 47 गेंदों का सामना किया और नाबाद 89 रन बनाए। उन्होंने 11 चौके और एक सिक्स लगाया। भारत ने 192/2 का स्कोर बनाया लेकिन वेस्टइंडीज ने दो गेंद बाकी रहते टारगेट चेज किया। वेस्टइंडीज ने उस साल खिताब जीता। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के विरुद्ध अर्धशतक (40 गेंदों में 50, चार चौके और एक सिक्स) जमाया। भारत ने एडिलेड में 168/6 का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।
टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर
कोहली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 31 मैचों में 60.35 की औसत और 129.09 के स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 14 अर्धशतकीय पारियां खेलीं। कोहली का हाईएस्ट स्कोर 89 है। उनके बाद टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के बल्ले से निकले हैं। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने 45 मैचों में 1154 रन जुटाए हैं, जिसमें उनका औसत 34.96 और स्ट्राइक रेट 132.18 का रहा। उन्होंने 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। रोहित का सर्वोच्च स्कोर 92 है, जो उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।