Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli reaction on England defeat Pakisan to lift T20 World Cup 2022 title

इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को पछाड़कर बनी वर्ल्ड चैंपियन, विराट कोहली ने दिया ये रिएक्शन

इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान को पछाड़कर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस पर विराट कोहली ने रिएक्शन भी दिया है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 05:52 AM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड की टीम ने रविवार को एमसीजी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 20 ओवरों में 137/8 पर रोक दिया, जिसमें सैम करन का महत्वपूर्ण योगदान था, जिन्होंने 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने अर्धशतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को 19वें ओवर में जीत दिला दी। इंग्लैंड की इसी खिताबी जीत पर विराट कोहली का रिएक्शन भी आया है। 

इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है। इंग्लिश टीम 2010 में पहली बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनी थी। इंग्लैंड की इसी जीत से विराट कोहली भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए जोस बटलर एंड कंपनी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जीत के जश्न का फोटो शेयर करते हुए लिखा, "बधाई हो इंग्लैंड, आप इसे डिजर्व करते थे।"

बता दें कि इंग्लैंड की टीम दूसरे सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में पहुंची थी। भारत को एडिलेड में खेले गए मुकाबले में 10 विकेट से इंग्लिश टीम ने हराया था। भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी को भी तोड़ने में नाकाम रहे थे। कोहली ने सेमीफाइनल मैच में अर्धशतक जड़ा था, जबकि हार्दिक पांड्या ने भी तूफानी पारी खेली थी, लेकिन ये किसी काम नहीं आ सकी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें