एमएस धोनी को लेकर विराट कोहली फिर हुए उदास, तो वहीं जडेजा को कप्तानी मिलने पर रैना हैं खुश, देखिए अन्य दिग्गजों के रिएक्शन
आईपीएल 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हुए रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंप दी है। ऐसे में
आईपीएल 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हुए रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंप दी है। ऐसे में धोनी के चाहने वाले थोड़ा परेशान है, तो वहीं रविंद्र जडेजा को पसंद करने वाले लोगों ने उनके लिए शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय टीम और RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली एम एस धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले से काफी दुखी है और उन्होंने ट्विटर पर धोनी से गले मिलते हुए एक तस्वीर साझा की है।
विराट कोहली ने ट्वीट करके लिखा, ''येलो में शानदार कप्तानी का कार्यकाल स्किपर। एक चैप्टर फैंस कभी नहीं भूलेंगे। हमेशा सम्मान।
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने गुरुवार को भारतीय ऑलराउंडर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद रवींद्र जडेजा को शुभकामनाएं दीं।
रैना ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मेरे भाई के लिए बिल्कुल रोमांचित। हम दोनों जिस फ्रेंचाइजी में पले-बढ़े थे, उसकी बागडोर संभालने के लिए मैं इसके अलावा किसी के बारे में बेहतर नहीं सोच सकता। ऑल द बेस्ट जडेजा। यह एक रोमांचक चरण है और मुझे यकीन है कि आप सभी उम्मीदों और प्यार पर खरा उतरेंगे।''
धोनी 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही सीएसके के कप्तान रहे। इस बीच केवल दो साल उन्होंने सीएसके की अगुवाई नहीं की क्योंकि तब स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगा था।सीएसके ने जारी बयान में कहा, ''महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपने का फैसला किया है और उन्होंने टीम का नेतृत्व करने के लिए रविंद्र जडेजा को चुना है। जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं और वह सीएसके का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे
फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, ''धोनी इस सत्र में और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।'' पंद्रह अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले धोनी की अगुवाई में सीएसके ने पिछले साल अपना चौथा खिताब जीता था। सीएसके शनिवार को अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगा।
सीएसके कप्तानी इससे पहले धोनी के अलावा सुरेश रैना ने की है। जडेजा उसके तीसरे कप्तान होंगे। जडेजा ने सीएसके ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, ''अच्छा लग रहा है लेकिन मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी।'' उन्होंने कहा, ''माही भाई ने एक विरासत स्थापित की है और हमें इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है। उम्मीद है कि मैं इसमें सफल रहूंगा। मुझे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह यहां मेरे साथ ही रहेंगे और मुझे जब भी जरूरत पड़ेगी मैं निश्चित रूप से उनके पास जाऊंगा।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।