Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli on mini break after IPL 2024 will not play T20 World Cup warm-up match against Bangladesh

IPL 2024 के बाद मिनी ब्रेक पर विराट कोहली, नहीं खेलेंगे बांग्लादेश के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में ऑरेंज कैप होल्डर विराट कोहली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के पहले जत्थे के साथ अमेरिका के लिए रवाना नहीं हुए। वह मिनी ब्रेक पर हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 26 May 2024 12:37 PM
share Share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का पहला जत्था 25 मई की रात को अमेरिका के लिए रवाना हुआ। कप्तान रोहित शर्मा के साथ जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे समेत कई खिलाड़ी अमेरिका के लिए रवाना हुए, लेकिन स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, उप-कप्तान हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन अभी तक अमेरिका के लिए रवाना नहीं हुए हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ एक वॉर्म-अप मैच खेलना है और विराट कोहली इसका हिस्सा नहीं होंगे। आईपीएल 2024 में दमदार फॉर्म में नजर आए विराट ने मिनी ब्रेक लिया है और वह सीधा 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। उन्होंने पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को जानकारी दे दी थी कि वो दुबई में अपने एक निजी काम के चलते कुछ समय बाद अमेरिका के लिए रवाना होंगे। इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा, 'कोहली ने हमें इसको लेकर काफी पहले जानकारी दे दी थी कि वो टीम के साथ थोड़ा देरी से जुड़ेंगे। इसलिए बीसीसीआई ने उनका वीजा अपॉइंटमेंट बाद की तारीख का रखा था। विराट कोहली 30 मई को तड़के अमेरिका के लिए रवाना होंगे। बीसीसीआई ने उनकी रिक्वेस्ट मान ली थी।'

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और टीम इंडिया का सपोर्ट स्टाफ 25 मई की रात को अमेरिका के लिए रवाना हो चुका है। भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-ए में है। भारत के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, आयरलैंड, मेजबान अमेरिका और कनाडा हैं। टीम इंडिया को 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है, जो न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:पीसीबी ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या शाहीन अफरीदी ने सही में ठुकराया उप-कप्तानी का ऑफर?
ये भी पढ़ें:टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 टीमें घोषित, देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट; पाकिस्तान सबसे फिसड्डी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें