Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli on 2022 T20 World cup run chase against Pakistan Would not happen ever again

विराट कोहली ने याद की पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2022 की रन चेज, कहा ऐसा दोबारा नहीं हो सकता

कोहली ने कहा कि उस रात जो कुछ हुआ वो दोबारा नहीं हो सकता है। इस दौरान उन्होंने एक और खुलासा किया कि मैच के बीच राहुल द्रविड़ ने आकर उन्हें कुछ टिप्स दिए थे, मगर वह उन्हें याद नहीं रही।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 3 April 2023 04:58 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पारी को याद किया है। कोहली ने इस मैच में  53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी। हाल ही में एक इवेंट में भारतीय रन मशीन ने कहा कि उस रात जो कुछ हुआ वो दोबारा नहीं हो सकता है। इस दौरान उन्होंने एक और खुलासा किया कि मैच के बीच राहुल द्रविड़ ने आकर उन्हें कुछ टिप्स दिए थे, मगर वह उन्हें याद नहीं रही।

MI पांच और CSK चार बार बनी चैंपियन लेकिन विराट कोहली को इस बात पर नाज, बोले- अगर मैं गलत नहीं तो RCB...

विराट कोहली ने कहा 'कई सारे लोग अभी भी पूछ रहे हैं कि उस वक्त आप क्या सोच रहे थे और आपकी प्लानिंग क्या थी लेकिन मेरे पास इसका कोई जवाब ही नहीं है। सच्चाई ये है कि मैं इतने ज्यादा दबाव में था कि 12वें या 13वें ओवर तक मेरा दिमाग पूरी तरह से बंद हो चुका था। मेरा फॉर्म इससे पहले काफी खराब चल रहा था और इसके बाद एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुझे लगा कि मैं वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।'

उन्होंने आगे कहा '10वें ओवर तक हम 31 रन पर 4 विकेट गंवा चुके थे। मैंने अक्षर पटेल को रन आउट करा दिया था और खुद शायद 25 गेंद पर 12 रन बनाकर खेल रहा था। मुझे याद है ब्रेक में राहुल भाई मेरे पास आए और कुछ कहा लेकिन मुझे वो याद ही नहीं रहा। मैंने इस बारे में उनको भी बताया। मैंने कहा कि आप क्या कहकर आए थे मुझे कुछ याद नहीं रहा, क्योंकि मैं एक अलग जोन में चला गया था। उस रात जो कुछ हुआ वो दोबारा नहीं हो सकता है।'

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 31 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। उस समय ऐसा नहीं लग रहा था कि भारत कहीं से भी यह मैच जीत पाएगा, मगर इसके बाद कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 113 रनों की साझादेरी कर पाकिस्तान के मुंह से यह मैच छीना। हार्दिक ने 37 गेंदों पर 40 रन बनाए थे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें