Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli name escapes Jaydev Unadkat mind for a while BCCI Sahres Interesting memory test Video after IND vs WI 3rd ODI

विराट कोहली के नाम पर अटक गए जयदेव उनादकट, मेमोरी टेस्ट में हारते-हारते बचे, VIDEO

Jaydev Unadkat Video: तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद एक मेमोरी टेस्ट में हारते-हारते बचे। बीसीसीआई ने उनादकट का दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 2 Aug 2023 11:08 PM
share Share

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। भारत ने मंगलवार को निर्णायक मुकाबले में 200 रन से धमाकेदार जीत हासिल की। भारत ने तीसरे मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में 31 वर्षीय तेज गेंदबाज जयदेव उनाकट को मौका दिया था। उनादकट ने करीब 10 साल के अंतराल के बाद भारत के लिए वनडे मैच खेला। वह इससे पहले 2013 में भारत की ओर से वनडे खेलने उतरे थे। उस मैच में टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी और युवराज सिंह, सुरेश रैना, विराट कोहली समेत कई धाकड़ क्रिकेटर प्लइंग इलेवन का हिस्सा थे। 

बीसीसीआई ने बुधवार को उनादकट का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीसरे वनडे के बाद मेमोरी टेस्ट दे रहे हैं। दरअसल, उनादकट से पूछा गया कि जब वह 2013 में वनडे मैच खेले तब प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन था? उनाकट ने जवाब में सबसे पहले तेज गेंदबाजों और फिर स्पिनर के नाम बताए। उन्होंने फिर बल्लेबाजों का जिक्र किया लेकिन कोहली के नाम पर आकर अटक गए। उन्होंने कुछ पल ठहरने के बाद सबसे आखिर में कोहली का नाम लिया और हारते-हारते बचे। गजब इत्तेफाक यह है कि उनादकट ने 2013 में भी वेस्टइंडीज के सामने मैच खेला था, जिसे भारत ने 6 विकेट से जीता। 

'मैसेज देखकर दंग रह गया था', ईशान ने खोला लारा से जुड़ा राज, गिल ने बताई अपने बचपन की ये बात    

गौरतलब है कि उनादकट लगातार वनडे के बीच सबसे ज्यादा लंबे अंतराल पर खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 9 साल 252 दिन बाद मैच खेला। उनसे पहले ये रिकॉर्ड रॉबिन सिंह के नाम दर्ज था। उनके दो वनडे मैचों के बीच 7 साल 230 दिन का गैप था। उनादकट ने अपने करियर में अब तक कुल 8 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट चटकाए। उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध निर्णायक मैच में 5 ओवर गेंदबाजी की और एक विकेट हासिल किया। उन्होंने कीसी कार्टी (12 गेंदों में 6) का शिकार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें