'मजाक थोड़े ना कर रहा था' विराट कोहली का ट्वीट हुआ वायरल, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की तारीफ की
कप्तान बेन स्टोक्स की 155 रन की शानदार पारी के बाद भी इंग्लैंड को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 43 रन से हरा का सामना करना पड़ा। हालांकि बेन स्टोक्स की पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 43 रन से हरा दिया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की पारी देखकर हर कोई दंग रह गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार विकेट झटकर मजबूत स्थिति में थी और 5वें दिन पहले सेशन में मैच खत्म करने की फिराक में थी। लेकिन बेन स्टोक्स ने ऐसा नहीं होना दिया और एक समय तो ऐसा लगा कि शायद ऑस्ट्रेलिया के हाथ में मैच निकल जाए। पांचवें दिन बेन स्टोक्स ने 155 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें जिंदा कर दी थी। बेन स्टोक्स की दमदार पारी को देखकर सोशल मीडिया पर विराट कोहली से लेकर पूर्व क्रिकेटरों तक ने उनकी प्रशंसा की है।
विराट कोहली ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की शानदार पारी की तारीफ करते हुए कहा कि स्टोक्स सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं, जिसके खिलाफ उन्होंने खेला है। बेन स्टोक्स की 155 रन की धमाकेदार पारी के बावजूद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे टेस्ट में 43 रन से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली ने ट्वीट करके लिखा, ''मैं यह मजाक में नहीं कह रहा था कि मैं बेन स्टोक्स को सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी मानता हूं, जिनके खिलाफ मैंने खेला है। सर्वोच्च गुणवत्ता वाली पारी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस समय बेहतर स्थिति में है।''
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। स्टोक्स ने अपनी पारी के दौरान 2019 के हेडिंग्ले टेस्ट मैच की यादें ताजा कर दी जब उन्होंने ऐसी ही परिस्थितियों में यादगार शतकीय पारी खेलकर टीम को एक विकेट से जीत दिलाई थी। जीत के लिए 371 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी 327 रन पर सिमट गई।
ENG vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में भी रौंदा, बेन स्टोक्स की कप्तानी पारी गई बेकार
स्टोक्स ने 214 गेंद में 155 रन की पारी के दौरान नौ छक्के और इतने ही चौके जड़े। वह जोश हेजलवुड की शॉर्ट गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच देकर आउट हुए। उनके आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। स्टोक्स जब पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तब लॉर्ड्स में खचाखच भरे दर्शकों ने खड़े होकर उनके सम्मान में तालियां बजायी।
वह टीम के सातवें बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए और उनके पवेलियन जाते ही ऑस्ट्रेलिया की जीत पर लगभग मुहर लग गयी थी। टीम को हालांकि अगले तीन विकेट झटकने में एक घंटे का समय लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।