RCB की खिताबी जीत के जश्न में शामिल हुए विराट कोहली, वीडियो कॉल करके टीम को दी बधाई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा दिया है। खिताबी जीत हासिल करने के बाद विराट कोहली ने स्मृति मंधाना और टीम के खिलाड़ियों से वीडियो कॉल पर बात की और बधाई दी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला जीत लिया है। स्मृति मंधाना एंड कंपनी ने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने खिताब जीतने के बाद स्मृति मंधाना से वीडियो कॉल पर बात की और ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर अपना पहला डब्ल्यूपीएल खिताब जीता।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ट्रॉफी जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नजर आ रहे थे। इस बीच स्मृति मंधाना टीवी पर नजर आई और वह विराट कोहली से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। विराट कोहली ने नौ साल तक आरसीबी की मेन्स टीम का नेतृत्व किया। कई बार टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। आरसीबी ने 16 साल के खिताबी सूखे को खत्म कर दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को तीन गेंद रहते आठ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे चरण का खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। आरसीबी ने 19.3 ओवर में दो विकेट 115 रन बनाकर ट्रॉफी जीती।
WPL 2024 : खिताबी मुकाबले के आखिरी ओवरों में अटक गई थी RCB फैंस की सांसें, पैरी और रिचा ने पार लगाई नैया
दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (44 रन) और कप्तान मेग लैनिंग (23 रन) की मदद से 43 गेंद में बिना विकेट गंवाये 64 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की। लेकिन इसके बाद टीम ने 28,781 दर्शकों के सामने महज 49 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिए। इसमें श्रेयंका पाटिल का भी अहम योगदान रहा जिन्होंने 3.3 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।