Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli joins RCB ahead of IPL 2024 Virat DAD sweatshirt becomes center of attraction

IPL 2024 के लिए आरसीबी से जुड़े किंग कोहली, विराट की स्वेटशर्ट बनी आकर्षण का केंद्र

Virat Kohli IPL 2024: आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में विराट कोहली का स्वागत बड़े ही शान के साथ हुआ है। वह इस दौरान एक स्वेटशर्ट पहने हुए नजर आए, जिस पर 'डैड' ंमतलब पिता लिखा है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 18 March 2024 01:23 PM
share Share

आईपीएल 2024 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है, ऐसे में हर किसी की नजरें विराट कोहली पर टिकी है कि वह कब अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से जुड़ेंगे। बता दें, अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते विराट देश से बाहर थे। इस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई 5 मैच की टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे। मगर अब बेटे 'अकाय कोहली' के जन्म के बाद विराट वापस भारत लौट आए हैं। आरसीबी ने उनके टीम के साथ जुड़ने का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में विराट कोहली का स्वागत बड़े ही शान के साथ हुआ है। वह इस दौरान एक स्वेटशर्ट पहने हुए नजर आए, जिस पर 'डैड' ंमतलब पिता लिखा है। उनकी यह स्वेटशर्ट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

वीडियो में आरसीबी ने कुछ फैंस के पोस्ट भी लगाए हैं जिसमें वह लगातार सवाल कर रहे हैं कि किंग कोहली कहा है, वह टीम के साथ कब जुड़ेंगे। आखिरकार फैंस को यह अपडेट मिल गया है कि किंग कोहली आरसीबी के साथ जुड़ गए हैं।

आरसीबी आईपीएल 2024 में अपने अभियान का आगाज 22 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेलकर करेगी। पिछले सीजन आरसीबी प्लेऑफ में तो पहुंची थी, मगर वह फाइनल का टिकट हासिल करने से चूक गई थी।

इस साल उनकी नजरें 16 साल के सूखे को खत्म कर पहली बार आईपीएल खिताब उठाने पर होगी। इस बार आरसीबी पर थोड़ा दबाव और रहेगा क्योंकि फ्रेंचाइजी की महिला टीम ने डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अब महिला टीम का प्रदर्शन पुरुष टीम आईपीएल में दोहराना चाहेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल 2024 स्क्वॉड

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें