Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़virat kohli is the only indian to score a century in dharamshala can equal sachin tendulkars record 49 centuries

India vs New Zealand: धर्मशाला में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं विराट कोहली, आज कर सकते हैं सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

विराट कोहली धर्मशाला के मैदान पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। आज अगर विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 शतक की बराबरी कर लेंगे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Oct 2023 02:43 PM
share Share

India vs New Zealand: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं। हार्दिक पांड्या की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव की एंट्री हुई है। वहीं, शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी खेल रहे हैं। बता दें कि धर्मशाला के मैदान में विराट कोहली इकलौते भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में शतक बनाया है।

धर्मशाला के किंग हैं विराट कोहली
बता दें कि धर्मशाला के मैदान पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है। विराट कोहली ने धर्मशाला के मैदान पर अब तक 3 मैच खेले। विराट कोहली ने इन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 212 रन बनाए हैं। धर्मशाला के मैदान पर विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 127 रन का स्कोर किया है। इसके अलावा, विराट कोहली यहां एक बार नॉट आउट भी रहे हैं। कोहली धर्मशाला के मैदान में अब तक 22 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड भी कर सकते हैं बराबरी
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच में भी विराट कोहली से फैंस को बहुत उम्मीदें होंगी। विराट कोहली शुरुआती 4 मैचों में शानदार फार्म में चल रहे हैं। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए लास्ट मैच में धमाकेदार सेंचुरी लगाई थी। क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि इस मैच में शतक बनाकर विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें