Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli is saving it for the Final Rohit Sharma after india win against england in semifinal of t20 world cup 2024

T20 World Cup 2024: विराट कोहली की फॉर्म पर खुलकर बोले कप्तान रोहित शर्मा, फाइनल में शायद वो...

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का बैट ज्यादातर मौकों पर शांत ही रहा है। पहले सात मैचों में विराट कोहली के बैट से एक भी 50+ स्कोर नहीं निकला है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 28 June 2024 03:08 AM
share Share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की फॉर्म को लेकर फैन्स काफी चिंतित हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली 9 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली का इस टी20 वर्ल्ड कप में बेस्ट स्कोर 37 रनों का है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। विराट सात पारियों में महज दो बार ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए हैं, पांच बार वह सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं, जिसमें से दो बार तो वो खाता भी नहीं खोल पाए। विराट कोहली की फॉर्म को लेकर क्या टीम इंडिया में किसी तरह की चिंता है, इस पर कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुलकर बात की और दोनों को लगता है कि फाइनल मैच में विराट कोहली के बैट से बड़ी पारी निकलने वाली है। 

रोहित शर्मा से जब मैच के बाद विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'वो क्वॉलिटी खिलाड़ी है, कोई भी खिलाड़ी इस दौर से गुजर सकता है। हमें उसकी क्लास पता है, और हमें पता है कि बड़े मैचों में उसकी क्या अहमियत है। उसकी फॉर्म कभी दिक्कत वाली बात रही ही नहीं है। जब आप 15 साल क्रिकेट खेल चुके होते हो तो फॉर्म कभी दिक्कत हो ही नहीं सकती है। वो अच्छा दिख रहा है, उसमें इंटेंट नजर आ रहा है, हो सकता है कि वो फाइनल के लिए बचा कर रखा हो।'

वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर सेमीफाइनल मैच के बाद विराट कोहली को लेकर कहा, 'विराट कोहली टीम के लिए उदाहरण सेट करता है। वो पहली ही गेंद से शानदार इंटेंट दिखा रहा है। मुझे उसका माइंडसेट पसंद है, मैं नजर नहीं लगाना चाहता लेकिन मुझे लगता है कि फाइनल में उसकी बड़ी पारी देखने को मिल सकती है।' टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है। फाइनल मैच इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है, इन दोनों टीमों ने इस टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं गंवाया है।

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: रोहित शर्मा और अक्षर पटेल समेत इन छह ने भारत को दिलाया फाइनल का टिकट, ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड से भी बदला हुआ पूरा
ये भी पढ़ें:IND vs ENG Rohit Sharma Crying: भारत को फाइनल में पहुंचा रोहित शर्मा की आंखें डबडबाईं, विराट कोहली का ऐसा था रिऐक्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें