Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli gave a befitting reply to Cristiano Ronaldo critics his Instagram story went viral

क्रिस्टियानो रोनालडो के आलोचकों को विराट कोहली ने दिया करारा जवाब, वायरल हुई उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी

यह स्टोरी कोहली ने रियाद XI बनाम पीएसजी मुकाबले के बाद शेयर की। यह है प्रदर्शनी मैच था जिसमें रोनाल्डो को दो गोल के बावजूद उनकी टीम को 4-5 से हार का सामना करना पड़ा था।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 21 Jan 2023 10:53 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में अपने करियर के सबसे खराब दौर से ऊबर कर बाहर आए हैं। 2019 के बाद से कोहली की परफॉर्मेंस में लगातार गिरावट आ रही थी जिस वजह से उनकी खूब आलोचना होती थी। बतौर कप्तान कोहली के करियर पर एक दाग ये लगा रहा कि वह कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत पाए। ऐसी ही कुछ कहानी फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो की भी है। रोनाल्डों अपने खेल के माहिर खिलाड़ी हैं, मगर अकसर उनकी आलोचना होती रहती है। अब विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सपोर्ट में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है।

Dan Christian Retirement: धाकड़ ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन ने की रिटायरमेंट की घोषणा, जानिए कब खेलेंगे आखिरी मुकाबला

यह स्टोरी कोहली ने रियाद XI बनाम पीएसजी मुकाबले के बाद शेयर की। यह है प्रदर्शनी मैच था जिसमें रोनाल्डो को दो गोल के बावजूद उनकी टीम को 4-5 से हार का सामना करना पड़ा था।

रोनाल्डो के खेल की प्रशंसा करते हुए किंग कोहली ने लिखा 'वह अभी भी 38 के उच्चतम स्तर पर कर रहे हैं। फुटबॉल विशेषज्ञ हर हफ्ते खबरों में बने रहने के लिए उनकी आलोचना करते हैं और फिर आसानी से शांत हो जाते है। उन्होंने दुनिया के शीर्ष क्लबों में से एक के खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन किया है। जबकि लोग बता रहे थे कि वह फिनिश हो चुके हैं।'

बता दें, जब कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे थे तो टीवी पर क्रिकेट पंडित आकर उनकी आलोचना करने के साथ खेल पर सुधार करने की सलाह देते रहते थे, मगर कोहली ने अपने आलोचकों को उस समय करारा जवाब देते हुए कहा था कि हर किसी ने उन्हें टीवी पर सलाह देने की कोशिश की, उनका नंबर सभी के पास होने के बावजूद किसी ने पर्सनली उन्हें कॉल नहीं किया। कोहली इस तरह की काफी तीखी प्रतिक्रियां झेल चुके हैं जिस वजह से वह रोनाल्डो के भी सपोर्ट में उतरें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें