IPL 2023 ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बड़ा बदलाव, कोहली-डुप्लेसी ने मचाई तबाही
IPL 2023 Orange Cap and Puple Cap: आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ ऑरेंज कैप के टॉप-5 में शानदार एंट्री ली है। इस सूची के टॉप पर फाफ डुप्लेसी बरकरार हैं।
IPL 2023 Orange Cap and Puple Cap: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार रात आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई है। इस रंगारंग लीग में अपना 6ठां शतक जड़ने वाले किंग कोहली के नाम अब सीजन-16 में 538 रन हो गए हैं और वह अब चौथे पायदान पर हैं। कोहली के बल्ले से यह रन 44.83 की औसत और 135.86 के स्ट्राइक रेट के साथ निकले हैं। वहीं इसी मैच में 71 रनों की पारी खेलने वाले फाफ डुप्लेसी इस सूची के टॉप पर बने हुए हैं। आइए जानते हैं ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों के बारे में-
सबसे पहले एक नजर आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर डालते हैं। फाफ डुप्लेसी इस सीजन 700 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक जड़ उन्होंने यह कारनामा किया है। फाफ के नाम अब 13 मैचों में 58.50 की औसत और 153.95 के स्ट्राइक रेट के साथ 702 रन हो गए हैं और वह इस सूची के टॉप पर बरकरार हैं। कोहली और डुप्लेसी के अलावा टॉप-5 में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और डेवोन कॉन्वे हैं।
फाफ डुप्लेसी- 702
शुभमन गिल- 576
यशस्वी जायस्वाल- 575
विराट कोहली- 538
डेवोन कॉन्वे- 498
वहीं बात पर्पल कैप में शामिल गेंदबाजों की करें तो एसआरएच बनाम आरसीबी मुकाबले के बाद इस सूची में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। मोहम्मद सिराज जरूर 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। सिराज को हैदराबाद के खिलाफ 1 ही विकेट मिला और उनके नाम अब इस सीजन 17 विकेट हो गए हैं। वहीं पर्पल कैप की रसे में फिलहाल मोहम्मद सिराज 23 विकेटों के साथ सबसे अगे चल रहे हैं।
मोहम्मद शमी- 23 विकेट
राशिद खान- 23 विकेट
युजवेंद्र चहल- 21 विकेट
पीयूष चावला- 20 विकेट
वरुण चक्रवर्ती- 19 विकेट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।