Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli dislodges bails in despair after RCB defeat in IPL 2024 Eliminator vs Rajasthan Royals

IPL 2024 से एलिमिनेट होने पर विराट कोहली ने ऐसे जाहिर की अपनी निराशा, दर्द भरा वीडियो आया सामने

IPL 2024 से एलिमिनेट होने पर विराट कोहली ने अपनी निराशा बेल्स गिराकर जाहिर की। दर्द भरा वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट मैच के बाद बेल्स गिरा रहे हैं। विराट इस सीजन ऑरेंज कैप होल्डर रहे हैं।  

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 May 2024 01:18 AM
share Share

विराट कोहली ने एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपना सब कुछ दिया, लेकिन 17वें सीजन में भी टीम खिताब से काफी दूर रह गई। प्लेऑफ के लिए करिश्माई तरीके से क्वॉलिफाई करने वाली टीम आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा। लगातार 6 मुकाबले जीतकर यहां पहुंची आरसीबी को हार मिली और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस हार से विराट कोहली काफी ज्यादा निराश दिखे। उन्होंने पहले तो खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और कुछ को गले लगाया, लेकिन फिर उन्होंने स्टंप्स के बेल्स गिरा दिए। ये देखकर आपका भी कलेजा छलनी हो जाएगा।

अक्सर ऐसा देखा नहीं जाता है कि विराट कोहली हार से इतने निराश नजर आएं, लेकिन आईपीएल 2024 से एलिमिनेट होने के बाद खुद के इमोशन्स पर काबू नहीं रख सके। आरसीबी के लिए 15 मैचों में 741 रन बनाने वाले और टूर्नामेंट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली इस साल भी खिताबी सूखा समाप्त नहीं कर पाए। जैसे ही टीम को 4 विकेट से हार मिली तो विराट के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी। यही वजह थी कि उन्होंने अपने हाथ से बेल्स गिराए। हालांकि, इसमें कुछ गलत नहीं है, लेकिन दर्शाता है कि वे कितने निराश हैं। आप इस वीडियो में देख सकते हैं।  

इससे पहले इसी मैच में विराट कोहली ने आईपीएल में 8000 रन पार करने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था। यह उपलब्धि शुरुआत से ही टूर्नामेंट में कोहली की निरंतरता, कौशल और प्रभुत्व को रेखांकित करती है। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने अपने 252वें आईपीएल मैच में यह मुकाम हासिल किया। उनके नाम अब तक 8 शतक और 55 अर्धशतक हैं। आठ मैचों के बाद लगातार छह मैचों में जीत हासिल करने और प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद एलिमिनेटर मैच हारते ही आरसीबी का सपना इस साल खिताब जीतने का समाप्त हो गया। दिनेश कार्तिक ने रिटायरमेंट ले लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें