Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli continues Team India Century Trail at Nagpur VCA Stadium

INDvsAUS: नागपुर के VCA स्टेडियम में विराट ने नहीं टूटने दिया यह सिलसिला

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशसन स्टेडियम में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के शतकों का सिलसिला जारी रहा। भारतीय क्रिकेट टीम का इस मैदान पर यह सातवां अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच था। वीसीए मैदान पर इससे पहले...

लाइव हिन्दुस्तान टीम। नागपुर। Tue, 5 March 2019 05:31 PM
share Share
Follow Us on

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशसन स्टेडियम में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के शतकों का सिलसिला जारी रहा। भारतीय क्रिकेट टीम का इस मैदान पर यह सातवां अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच था। वीसीए मैदान पर इससे पहले खेले गए 6 मैचों में किसी न किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतकीय पारी जरूर खेली थी। और सातवें मैच में भी यह मिथक बरकरार रहा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 120 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 116 रन की शतकीय पारी खेली। हालांकि, भारतीय टीम मैच में अपने पूरे ओवर नहीं खेल सकी और 48.2 ओवरों में 250 रन पर सिमट गई।

वीसीए मैदान पर भारत ने अब तक खेले हैं 7 मैच, हर बार लगा है शतक
भारत ने इस खूबसूरत मैदान पर 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला था। जिसमें महेंद्र सिंह धौनी ने 124 रनों की पारी खेली थी। उस मैच में भारत ने 99 रनों से जीता था।इसके बाद भारत उसी साल दिसम्बर में श्रीलंका के खिलाफ यहां खेला। धौनी ने यहां एक बार फिर अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए 107 रन बनाए। भारत हालांकि यह मैच तीन विकेट से हार गया। भारत को इस मैदान पर अपना तीसरा मैच खेलने के लिए दो साल का इंतजार करना पड़ा लेकिन वह मैच काफी अहम था।

Read Also: INDvAUS: कप्तान के तौर पर विराट कोहली का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पोंटिंग और धौनी को छोड़ा पीछे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2011 विश्व कप के एक अहम मुकाबले में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी लेकिन भारत वह मैच तीन विकेट से हार गया था। इसके ठीक दो साल बाद भारत को यहां ऑस्ट्रेलिया से दूसरी बार भिड़ने का मौका मिला। वह मैच भारत ने 6 विकेट से जीता था। भारत के लिए शिखर धवन ने 100 तथा विराट कोहली ने 115 रनों की पारी खेली थी। उस मैच में शेन वॉटसन ने 102 और जॉर्ज बेले ने 156 रनों की पारी खेली थी। 

विराट और धौनी ने वीसीए स्टेडियम में खेली हैं दो-दो शतकीय पारियां
इस मैदान पर भारत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के एक बार फिर सामना किया और उसे 7 विकेट से हराया। उस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 125 रनों की पारी खेली थी। यह इस मैदान पर किसी भी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर है। यही नहीं, इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर भारत का रहा है। उसने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट पर 354 रन बनाए थे। भारत की ओर से इस मैदान पर अब तक खेले गए 7 मैचों में ​7 शतक लगे हैं। महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली ने दो-दो शतकीय पारियां खेली हैं।

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें