Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat kohli became no 5th batsman in ICC latest t20 ranking after he hits back to back fifty against England

India vs England: ICC की ताजा टी20 रैंकिंग में विराट कोहली को हुआ फायदा, टॉप 5 में हुई एंट्री

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में लगातार दो हाफ सेंचुरी लगाने का फायदा आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला है। कोहली अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर वापस से...

Shubham Mishra लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 17 March 2021 02:18 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में लगातार दो हाफ सेंचुरी लगाने का फायदा आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला है। कोहली अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर वापस से टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गए हैं। विराट अभी 744 रेटिंग के साथ 5वें नंबर पर काबिज हैं। भारत की तरफ से केएल राहुल चौथे स्थान पर हैं, जबकि डेविड मलान अभी भी नंबर एक की पोजिशन पर बने हुए हैं। 

 

— ICC (@ICC) March 17, 2021


विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में शानदार 77 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके थे। वहीं दूसरे टी20 मुकाबले में कोहली ने 77 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को सिक्स लगाकर जीत दिलाई थी। विराट कोहली ने दूसरे टी20 मुकाबले में सिक्स लगाकर टी20 क्रिकेट में अपने 3,000 रन भी पूरे किए थे। वह ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी कोहली नंबर एक पर हैं।  

भारत की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने कप्तान विराट कोहली की पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जोस बटलर की 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत महज 18.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इंग्लैंड इस समय पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है और भारत को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में चौथे टी20 मैच को जीतना होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें