Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli backs Arshdeep Singh after loss to Pakistan Anyone can make mistakes under pressure IND vs PAK Asia Cup 2022

IND vs PAK: अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में उतरे विराट कोहली, जानें पूर्व कप्तान ने मैच के बाद क्या कहा?

अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का आसान सा कैच शॉर्ड थर्ड मैन की दिशा में छोड़ा था। आसिफ का उस समय खाता भी नहीं खुला था। इसके बाद इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 8 गेंदों 16 रन की पारी खेली जो निर्णायक साबित हुई।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 Sep 2022 07:37 AM
share Share

एशिया कप 2022 में भारत को पाकिस्तान के हाथों टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप स्टेज में अपराजित रही टीम इंडिया को सुपर 4 के पहले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने 5 विकेट से पटखनी दी। मैच के बाद भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में उतरे जिन्होंने 18वें ओवर में आसिफ अली का महत्वपूर्ण कैच छोड़ा था। युवा खिलाड़ी की इस गलती के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि प्रेशर में ऐसी गलती हो जाती है।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा 'प्रेशर में ऐसा किसी से भी हो सकता है। बड़ा मैच है, सिचुएशन भी टाइट थी। मुझे याद है कि जब मैंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, तब भी मैंने खराब शॉट खेला और आउट हो गया। दबाव में कोई भी गलती कर सकता है। बुरा लगना स्वाभाविक है। टीम का माहौल अभी बहुत अच्छा है, इसका श्रेय जाता है प्रबंधन और कप्तान। इसलिए अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए, उस पर ध्यान देना चाहिए और एक बार फिर उस दबाव की स्थिति में आने के लिए तत्पर रहना चाहिए।'

बता दें, 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का आसान सा कैच शॉर्ड थर्ड मैन की दिशा में छोड़ा था। आसिफ का उस समय खाता भी नहीं खुला था। इसके बाद इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 8 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 16 रन की पारी खेली जो निर्णायक साबित हुई। अगर अर्शदीप उस समय आसिफ का कैच पकड़ लेते तो शायद मैच का नतीजा भारत के पक्ष में होता।

पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली एशिया कप में लय में लौटते दिख रहे हैं। अभी तक खेले तीनों मुकाबलों में उन्होंने 30 से अधिक रन बनाए हैं, वहीं पिछले दो मैचों में उन्होंने अर्धशतक भी जड़े हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ 60 रन की पारी खेलने के बाद कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा 'मैंने 14 साल क्रिकेट खेला है। यह संयोग से नहीं होता है। मैं रन बनाने में सक्षम था। मेरा काम मेरे खेल पर काम करना है टीम के लिए अपने खेल में सुधार करना कुछ ऐसा जो मैं हमेशा करना चाहता हूं। लोगों राय देते हैं लेकिन यह एक व्यक्ति के रूप में मेरी खुशी को नहीं बदलता है। मैंने कुछ समय रेस्ट लिया चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखा था। इसने मुझे विश्राम और अहसास दिया है कि यह सब दुनिया का अंत नहीं है और मुझे अपने खेल का आनंद लेने की जरूरत है। इससे मैं उत्साह को फिर से पाने में सक्षम हुआ। जब मैं वापस आया तो माहौल स्वागत कर रहा था और मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं उसका आनंद ले रहा हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें