Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli Babar Azam bat together in nets after T20 WC warm-up win vs Australia

VIDEO- वॉर्म-अप मैच खत्म होते ही विराट कोहली और बाबर आजम साथ में बैटिंग प्रैक्टिस करते दिखे

कोहली की प्रैक्टिस की खास बात यह रही कि उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के साथ नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। कोहली और बाबर अगल-बगल नेट्स में साथ-साथ बैटिंग का अभ्यास कर रहे थे।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Oct 2022 07:43 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेला। इस मुकाबले में भारत को छह रन से जीत मिली। मैच के अधिकतर समय तक विराट कोहली सुर्खियाें में छाए रहे और इसकी वजह उनकी फील्डिंग थी। विराट मैच में बैटिंग में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 13 गेंदों पर 19 रन  बनाकर आउट हो गए। हालांकि फील्डिंग में उन्होंने महफिल लूट ली। विराट ने पहले तो शानदार थ्रो करके एक रन आउट किया और फिर बाउंड्री पर एक ही हाथ से कमाल का कैच पकड़ लिया। बैटिंग में कुछ खास कमाल नहीं कर पाने के बाद विराट ने मैच खत्म होने के तुरंत बाद नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया।  

पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने भारतीय कोचिंग स्टाफ के साथ गाबा में करीब 40 मिनट तक नेट्स पर समय बिताया। वह उस समय नेट्स पर एकमात्र भारतीय थे, जो बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। कोहली की प्रैक्टिस की खास बात यह रही कि उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के साथ नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उस समय नेट्स पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब कोहली और बाबर अगल-बगल नेट्स में साथ-साथ बैटिंग का अभ्यास कर रहे थे। बाबर के साथ पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी नेट्स पर मौजूद थे। स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर विराट और बाबर की बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है। 

बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान बैटिंग काेच विक्रम राठौर विराट को अभ्यास करा रहे थे। कोहली ने इस दौरान कई शानदार शॉट्स भी लगाए। पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वॉर्म-अप मैच में हार का सामना करना पड़ा था और बाबर तथा रिजवान को इस मुकाबले से रेस्ट दिया गया था। भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक-दूसरे के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें