Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli available for India vs Sri Lanka ODI series why did he agree with Head Coach Gautam Gambhir

IND vs SL: विराट कोहली वनडे सीरीज खेलने के लिए हुए राजी, आखिर क्यों मानी गौतम गंभीर की बात?

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए राजी हो गए हैं। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर की बात मान ली है। तीन मैचों की यह सीरीज दो अगस्त से कोलंबो में आयोजित होगी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 July 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on

भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। 27 जुलाई से तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे और दो अगस्त से तीन वनडे मैचों की सीरीज आयोजित होगी। गुरुवार को टीम का ऐलान होने की संभावना है। हाल ही में अटकलें लगीं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली को श्रीलंका वनडे सीरीज में आराम दिया जाएगा। हालांकि, अब दोनों को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि ना सिर्फ 'हिटमैन' रोहित बल्कि स्टार बल्लेबाज विराट भी वनडे सीरीज में खेलेंगे।

दरअसल, श्रीलंका सीरीज बेहद खास है क्योंकि इससे गौतम गंभीर का नए हेड कोच के तौर पर कार्यकाल शुरू हो रहा है। भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया। गंभीर चाहते हैं कि उनकी पहली सीरीज में रोहित और कोहली दोनों खेलें। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित और कोहली ने गंभीर की बात मान ली है। दोनों ने वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई से अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। यह खबर अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति की बैठक से पहले सामने आई है।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि चयन समिति बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सौंप सकती है। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या कप्तानी की रेस में पिछड़ सकते हैं। हालांकि, अगर सूर्यकुमार का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है तो चयन समिति उन्हें कप्तानी से हटाने में संकोच नहीं करेगी। सूर्यकुमार को टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टी20 टीम की बागडोर मिल सकती है। वहीं, रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम की अगुआई करते रहेंगे। अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें