Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli-Anushka Sharma are on holiday in London after the heart-breaking defeat of the World Cup 2023 final

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की दिल तोड़ने वाली हार के बाद यहां छुट्टी मना रहे हैं विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की दिल तोड़ने वाली हार के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा ब्रेक पर हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ इन दिनों लंदन में हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 30 Nov 2023 03:06 PM
share Share

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर खबरें आ रही हैं कि उन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लिया है और इसके बारे में उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी सूचना दे दी है। हालांकि बीसीसीआई या विराट की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली दिल तोड़ने वाली हार के बाद विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी ब्रेक पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दोनों ही हिस्सा नहीं हैं। विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और एक फैन ने दावा किया है कि दोनों इन दिनों लंदन में हैं। इस वीडियो में विराट और अनुष्का के साथ उनकी बेटी वामिका भी हैं। वीडियो में विराट-अनुष्का तो दिख रहे हैं, जबकि वामिका का चेहरा नजर नहीं आ रहा है।

वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि दोनों लंदन के हाइड पार्क में देखे गए हैं। विराट ने इस दौरान एक फैन के साथ फोटो भी क्लिक करवाई है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए। विराट ने वर्ल्ड कप के इतिहास में एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, लेकिन टीम इंडिया को खिताब नहीं जिता सके।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा ने कभी कप्तानी से मना ही नहीं किया तो... आकाश चोपड़ा का ट्वीट वायरल

विराट ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था, जो उनके करियर का 50वां वनडे इंटरनेशनल शतक था। टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हराया था। भारतीय टीम फाइनल तक बिना कोई मैच गंवाए पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मैच में विराट ने अर्धशतक लगाया था। भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां पहले तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी और इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। विराट कोहली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं, जबकि टी20 और वनडे स्क्वॉड में वह शायद ही नजर आएं।

ये भी पढ़ें:वर्ल्ड कप हार से निराश सुनील गावस्कर बोले- अगले कुछ हफ्तों में सिलेक्टर्स को बड़े फैसले लेने होंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें