Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli and Shubman Gill couldnt stop laughing at this action of Mohammad Siraj Video viral

मोहम्मद सिराज की इस हरकत पर नहीं रुक रही थी विराट कोहली और शुभमन गिल की हंसी- Video वायरल

मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में जो कुछ भी किया, वो सालों तक याद रखा जाएगा। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में कुल छह विकेट चटकाए और श्रीलंकाई टीम महज 50 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 11:48 AM
share Share
Follow Us on

एशिया कप 2023 का फाइनल मैच सालों तक याद रखा जाएगा। महज 21.3 ओवर के अंदर ही पूरा मैच खत्म हो गया। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनों पर ऑलआउट किया और फिर 6.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 51 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज, जिन्होंने सात ओवर में 21 रन खर्चे और कुल छह विकेट चटकाए। एक ही ओवर में सिराज ने चार विकेट निकाल लिए थे। श्रीलंका पारी का चौथा ओवर करने के लिए सिराज आए थे और इसी ओवर ने श्रीलंका बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ कर रख दी। इसी ओवर में सिराज ने अपनी हैट्रिक बॉल पर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर स्लिप में खड़े विराट कोहली और शुभमन गिल हंसने लगे, इतना ही नहीं टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए।

सिराज ने ओवर की शुरुआत विकेट से की थी, फिर एक गेंद डॉट डाली। तीसरी और चौथी गेंद पर सिराज ने क्रम से सदीरा समरविक्रिमा और चरित असालंका को आउट कर दिया। सिराज की हैट्रिक बॉल थी और धनंजय डि सिल्वा स्ट्राइक पर थे। डि सिल्वा ने चौका लगा दिया।

ये भी पढ़ें:गौतम गंभीर का विराट कोहली पर निशाना, बोले- रोहित शर्मा ने 5 IPL खिताब जीते हैं, कोई तो एक भी नहीं जीता

मिडऑन खाली था और धनंजय ने चार रन यहीं से बटोरे, कप्तान रोहित शर्मा ने काफी अटैकिंग फील्ड लगा रखी थी और ऐसे में मिडऑन खाली सा था। सिराज अपनी गेंद पर चौका रोकने के लिए खुद ही बाउंड्री लाइन तक दौड़ पड़े। ये देखकर विराट कोहली और शुभमन गिल अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशिया कप से किन सवालों के जवाब टीम इंडिया को मिले, जानिए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें