आईसीसी ODI रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मिला फायदा, देखें टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट
श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली ने सेंचुरी ठोकी, तो रोहित शर्मा का बल्ला भी जमकर गरजा। दोनों को इस पारी का फायदा ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग में मिला है।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए मैच में विराट कोहली ने सेंचुरी ठोकी, जबकि रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 83 रनों की पारी खेली। दोनों को इन पारियों का फायदा ताजा जारी आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में मिला है। विराट कोहली दो पायदान के फायदे के साथ नंबर छह पर पहुंच गए हैं, जबकि रोहित शर्मा एक पायदान के फायदे के साथ नंबर-8 पर आ गए हैं।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर में सात विकेट पर 373 रन बनाए। विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं रोहित शर्मा ने 67 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भी शतक ठोका और उन्हें रैंकिंग में 20 पायदान का फायदा मिला है। वह 61वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।