Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli and Rohit Sharma got advantage in ICC ODI rankings see list of top-10 batsmen

आईसीसी ODI रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मिला फायदा, देखें टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट

श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली ने सेंचुरी ठोकी, तो रोहित शर्मा का बल्ला भी जमकर गरजा। दोनों को इस पारी का फायदा ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग में मिला है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 11 Jan 2023 02:19 PM
share Share

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए मैच में विराट कोहली ने सेंचुरी ठोकी, जबकि रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 83 रनों की पारी खेली। दोनों को इन पारियों का फायदा ताजा जारी आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में मिला है। विराट कोहली दो पायदान के फायदे के साथ नंबर छह पर पहुंच गए हैं, जबकि रोहित शर्मा एक पायदान के फायदे के साथ नंबर-8 पर आ गए हैं।

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर में सात विकेट पर 373 रन बनाए। विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं रोहित शर्मा ने 67 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भी शतक ठोका और उन्हें रैंकिंग में 20 पायदान का फायदा मिला है। वह 61वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:IND vs SL: विराट कोहली की सेंचुरी के बावजूद सनत जयसूर्या ने रोहित शर्मा को बताया असली विनर, जानें वजह
ये भी पढ़ें:शुभमन गिल और रोहित शर्मा के आउट होने से पहले ही ब्रायन लारा को हो गया था विराट कोहली के शतक का आभास? वायरल हो रही है पोस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें