Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli and KL Rahul came on the field with a bat as soon as the warm-up match was over know the reason

वॉर्म-अप मैच खत्म होते ही बैट लेकर मैदान पर उतरे विराट कोहली और केएल राहुल, जानें वजह

भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्म-अप मैच खेला गया, जिसे भारत ने जीता। इस वॉर्म-अप मैच में भारत की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल नहीं खेलते दिखे, लेकिन मैच के बाद दोनों मैदान पर आए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 10 Oct 2022 04:54 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों के तहत अपना पहला वॉर्म-अप मैच सोमवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और यह मैच पर्थ में खेला गया। भारत ने यह मैच 13 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल नहीं खेले, लेकिन मैच खत्म होते ही दोनों मैदान पर बैट लेकर पहुंच गए। दोनों ने मैच खत्म होने के बाद जमकर बैटिंग प्रैक्टिस की और इसका लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम में हजारों इंडियन फैन्स बैठे रहे।

वॉर्म-अप मैच खत्म होते ही, जैसे ही लोग स्टेडियम छोड़कर जाने लगे, वैसे ही देखा गया कि विराट और केएल राहुल बैट लेकर मैदान पर उतर रहे थे। फिर क्या था, इन दोनों बल्लेबाजों की बैटिंग प्रैक्टिस देखने के लिए कई दर्शक स्टेडियम में ही रुक गए।

एक ऑस्ट्रेलिया स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने इसका वीडियो ट्वीट किया है। विराट ने एशिया कप 2022 के साथ ही फॉर्म में वापसी की है और सभी को इंतजार है अब टी20 वर्ल्ड कप में उनकी बल्लेबाजी देखने का। भारत के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ने पारी का आगाज किया, लेकिन दोनों ही फेल रहे। रोहित 3 और पंत 9 रन बनाकर आउट हुए।

इनफॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों ने निकाला और 35 गेंद पर 52 रन ठोके। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 20 गेंद पर 27 जबकि दीपक हुड्डा ने 14 गेंद पर 22 रन ठोके। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने दो जबकि अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाए। वहीं युजवेंद्र चहल ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें