विजय हजारे ट्रॉफी 2023 सेमीफाइनल का ये है शेड्यूल, जानिए कब, कौन, किससे भिड़ेगा
Vijay Hazare Trophy 2023 Semi Final Schedule: विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनलिस्ट कंफर्म हो गए हैं। हरियाणा, तमिलनाडु, राजस्थान और कर्नाटक ने सेमीफाइनल में कदम रखा है। जानिए, कब, कौन, किससे भिड़ेगा?
Vijay Hazare Trophy 2023 Semi Final Schedule: विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल के लिए सोमवार को चार टीमें कंफर्म हो गईं। हरियाणा, तमिलनाडु, राजस्थान और कर्नाटक ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हरियाणा ने क्वार्टर फाइनल में बंगाल को 4 विकेट से शिकस्त दी। लेग स्पिनर युजवेंद्र (10 ओवर मे 37 रन देकर 4 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजों के सामने बंगाल की पारी 225 पर सिमट गई। हरियाणा ने 45.1 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। हरियाणा ने अंकित कुमार के शतक के जरिए 45.1 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। तमिलनाडु ने क्वार्टर फाइनल में मुंबई को 7 विकेट से धूल चटाई। तमिलनाडु को 228 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने बाबा इंद्रजीत के शतक और विजय शंकर के अर्धशतक दम पर हासिल कर लिया।
वहीं, राजस्थान ने केरल को 200 रन से रौंदकर सेमीफाइनल में एंट्री की। महिपाल लोमरोर की सेंचुरी और कुणाल सिंह राठौड़ की फिफ्टी की बदौलत राजस्थान ने निर्धारित 50 ओवर में 267/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में केरल की टीम 67 पर सिमट गई। अनिकेत चौधरी ने चार, अराफात खान ने तीन, खलील अहमद ने दो विकेट चटकाए। कर्नाटक ने क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के विरुद्ध 7 विकेट से विजयी परचम फहराया। कर्नाटक ने विशाक विजय कुमार ने चार विकेट निकाले और विदर्भ को 173 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। रवि कुमार समर्थ और मयंक अग्रवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली और 40.3 में कर्नाटक की जीत की नैया पार लगाई।
सेमीफाइनल का ऐसा है शेड्यूल
विजय हजारे ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल बुधवार (13 दिसंबर) को हरियाणा और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम राजकोट के मैदान पर भिड़ेंगी। मैच का आगाज दोपहर डेढ़ बजे से होगा। हरियाणा की कमान अशोक मेनारिया जबकि तमिलनाडु की विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के हाथों में है। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान और कर्नाटक की टक्कर होगी। यह मैच गुरुवार (14 दिसंबर) को सौराष्ट्र के स्टेडियम में आयोजित होगा। दूसरा सेमीफाइनल भी दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। राजस्थान की बागडोर दीपक हुड्डा और कर्नाकट की मयंक अग्रवाल के पास है। बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल शनिवार को खेला जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।