Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vijay Hazare Trophy 2023 Haryana vs Rajasthan Final Live Cricket Score hindi Commentary har vs raj match latest update

Haryana vs Rajasthan Vijay Hazare Trophy 2023: हरियाणा ने पहली बार जीता खिताब, फाइनल में राजस्थान को हराया

Haryana vs Rajasthan VHT Final : विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में हरियाणा ने राजस्थान को 30 रन से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया है। हरियाणा की टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 16 Dec 2023 09:46 PM
share Share

Haryana vs Rajasthan VHT Final Highlights: हरियाणा ने राजस्थान को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में 30 रन से हरा दिया है। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए। इसके जवाब में खराब शुरुआत से उबरते हुए राजस्थान की टीम एक समय जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन हरियाणा ने वापसी करते हुए राजस्थान को 257 रन पर ऑलआउट कर दिया। हरियाणा ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। 

अशोक मेनरिया की कप्तानी वाली हरियाणा की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए।राजस्थान की टीम भी सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर (129 गेंद में 106 रन) और कुणाल सिंह राठौड़ (65 गेंद में 79 रन) की बदौलत इस लक्ष्य के करीब बढ़ रही थी। लेकिन हर्षल (नौ ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट) ने अपनी गति बदलने वाली विविधतापूर्ण गेंदबाजी से पांच ओवर के दूसरे स्पैल में मैच का रूख ही बदल दिया जिसमें उन्होंने केवल 16 रन दिये और इन दोनों जमे हुए बल्लेबाजों के विकेट झटककर राजस्थान की उम्मीद तोड़ दी। जिससे पूरी टीम 48 ओवर में 257 रन पर सिमट गई।

ऑल राउंडर सुमित कुमार (छह ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट) की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है, जिन्होंने पहले 16 गेंद में तेजी से नाबाद 28 रन बनाने के बाद राजस्थान के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। इसकी बदौलत उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अलावा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार भी मिला। उन्होंने टूर्नामेंट में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाने के अलावा 10 मैचों में 18 विकेट झटके।

HAR vs RAJ Vijay Hazare Trophy 2023 Final Highlights

Haryana 287/8 (50)
Rajasthan 257 (48)

288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत खराब रही है। टीम ने 6 ओवर के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए हैं। हरियाणा के सुमित कुमार ने तीनों विकेट चटकाए हैं। करण लांबा 31 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। अभिजीत तोमर ने शतक ठोक दिया है। कुणाल सिंह ने 79 रन की दमदार पारी खेली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम को पहला झटका युवराज सिंह के रूप में लगा। वे सिर्फ एक रन बना सके। हरियाणा का दूसरा विकेट नौवें ओवर में गिरा। हिमांशु 23 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। अंकित कुमार 91 गेंद में 88 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान अशोक मनेरिया ने 96 गेंद में 70 रन बनाए। निशांत 22 गेंद में 29 और रोहित ने 24 गेंद में 20 रन की पारी खेली। राहुल तेवतिया ने 18 गेंद में 24 रन बनाए। 

हरियाणा की प्लेइंग इलेवन: युवराज सिंह, अंकित कुमार, हिमांशु राणा, निशांत सिंधु, रोहित प्रमोद शर्मा (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, अशोक मेनारिया (कप्तान), सुमित कुमार, हर्षल पटेल, अमित राणा और अंशुल कंबोज

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन: अभिजीत तोमर, राम मोहन चौहान, महिपाल लोमरोर, दीपक हुडा (कप्तान), करण लांबा, कुणाल सिंह राठौड़ (विकेटकीपर), राहुल चाहर, अनिकेत चौधरी, अराफात खान, खलील अहमद और कुकना अजय सिंह

राजस्थान ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कर्नाटक को छह विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि हरियाणा ने पांच बार की चैम्पियन तमिलनाडु को 63 रन से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। हरियाणा  और राजस्थान की टीमों ने अपने पिछले पांच मुकाबले जीते हैं, ऐसे में फाइनल भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। 

शनिवार को हरियाणा और राजस्थान में से जो भी टीम जीतेगी, वो पहली बार विजय हजारे का खिताब जीतने में कामयाब होगी। पिछली बार सौराष्ट्र ने अहमदाबाद में आयोजित फाइनल मैच में महाराष्ट्र पर जीत हासिल कर विजय हजारे ट्रॉफी (वीएचटी) 2022-23 का खिताब जीता था। तमिलनाडु विजय हजारे ट्रॉफी की सबसे सफल टीम है, उसने पांच बार टाइटल जीता है। कर्नाटक और मुंबई चार-चार खिताबों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

स्क्वॉड:
हरियाणा टीम: युवराज सिंह, अंकित कुमार, हिमांशु राणा, निशांत सिंधु, रोहित प्रमोद शर्मा (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, अशोक मेनारिया (कप्तान), सुमित कुमार, हर्षल पटेल, अमित राणा, अंशुल कंबोज, अमन कुमार, कपिल हुडा, मयंक शांडिल्य

राजस्थान टीम: अभिजीत तोमर, राम मोहन चौहान, महिपाल लोमरोर, दीपक हुडा (कप्तान), करण लांबा, कुणाल सिंह राठौड़ (विकेटकीपर), राहुल चाहर, अनिकेत चौधरी, अराफात खान, खलील अहमद, कुकना अजय सिंह, साहिल धीवान, सलमान खान , यश कोठारी, समर्पित जोशी, मानव सुथार
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें