Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vijay Hazare Trophy 2023-24 Sanju Samson brilliant century went in vain Kerala had to face defeat against Railways

Vijay Hazare Trophy: संजू सैमसन का धांसू शतक गया बेकार, केरल को रेलवे के खिलाफ झेलनी पड़ी हार

विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में केरल को रेलवे ने 18 रनों से हराया। राउंड-7 ग्रुप-ए मैच में केरल के कप्तान संजू सैमसन का शतक बेकार हो गया और रेलवे ने अंत में मैच 18 रनों से अपने नाम कर लिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 5 Dec 2023 05:23 PM
share Share

विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में आज केरल को रेलवे के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु के कीनी स्पोर्ट्स एरिना ग्राउंड में खेले गए मैच में केरल के कप्तान संजू सैमसन के धांसू शतक पर साहब युवराज सिंह का शतक भारी पड़ गया। रेलवे ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 255 रन बनाए। युवराज के अलावा प्रथम सिंह ने रेलवे के लिए अहम पारी खेली। प्रधम ने 77 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाए, वहीं युवराज 136 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 121 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। कप्तान उपेंद्र यादव ने 27 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा और कोई बल्लेबाज खास कुछ कर नहीं पाया। केरल की ओर से वैसाख चंद्रन ने दो विकेट चटकाए। जवाब में केरल ने 59 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे। केरल की टीम भयंकर दबाव में थी, जब कप्तान सैमसन बैटिंग के लिए मैदान पर आए थे।

सैमसन ने इसके बाद दमदार बैटिंग करते हुए मैच में केरल की वापसी कराई। उन्होंने 139 गेंदों पर 128 रनों की पारी खेली और इस दौरान आठ चौके और छह छक्के भी लगाए। वहीं श्रेयस गोपाल ने 63 गेंदों पर 54 रन बनाए। इन दोनों ने मिलकर स्कोर को 59 रनों से 197 रनों तक पहुंचाया। श्रेयस गोपाल के आउट होते ही, दूसरे छोर से विकेट गिरने शुरू हो गए और सैमसन पर काफी ज्यादा दबाव आ गया।

सैमसन आखिरी ओवर में 128 रन बनाकर आउट हुए। राहुल शर्मा ने चार विकेट चटकाए, वहीं हिमांशु सांगवान ने दो विकेट चटकाए, राज चौधरी और कर्ण शर्मा ने एक-एक विकेट निकाला। 50 ओवर में केरल आठ विकेट पर 237 रन ही बना पाया। केरल की टीम इस तरह से ग्रुप ए में सात मैचों में पांच जीत के साथ टॉप पर है। मुंबई की भी सात में से पांच मैचों में जीत है, लेकिन केरल का नेट रनरेट बेहतर है।

ये भी पढ़ें:PAK के लिए खतरे की घंटी, 2017 के बाद से भारत के अलावा किसी से नहीं हारा है AUS होम टेस्ट
ये भी पढ़ें:बेस्ट टीम ऑन पेपर... बयान पर बुरा फंसे मोहम्मद कैफ, सात साल पुराने ट्वीट ने खोली पोल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें